सिवनी. मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में निकली एक अनोखी बारात चर्चा का विषय बनी हुई है. इस बारात में दूल्हा बैलगाड़ी पर और बाराती जेसीबी पर बैठकर शादी में पहुंचे. जहां-जहां से ये बारात गुजरी, लोग बस देखते ही रह गए. बारातियों में भी इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं रास्ते में बारात को देखने के लिए लोगों का तांता लग रहा.
किराना व्यवसायी राजेंद्र की थी ये बारात
ये बारात मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड के एक छोटे से गांव तुमड़ी टोला में देखने को मिली. इस गांव के किराना व्यवसायी राजेंद्र भलावी की शादी गांव से लगभग 3 किमी. दूर ग्राम पोनिया निवासी राजकुमार तेकाम की बेटी के साथ 26 अप्रैल को तय हुई. भलावी ने बारात ले जाने के लग्जरी गाड़ियों की जगह बैलगाड़ी और जेसीबी बुलाई. जब यह बारात निकली तो रास्ते में लोग देखते ही रह गए.
Read more - शादी में आए मेहमान गंदे नाले में गिरे, तो वहीं बारात से पहले घर छोड़कर भागा दूल्हा 51 ट्रैक्टरों पर निकली दूल्हे की बारात, जिसने भी देखा बस देखता रह गया |
बुलडोजर बर बजा बैंड, गोंडी धुन पर थिरके बाराती
पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार राजेंद्र भलावी ने दुल्हन के घर तक बैलगाड़ी पर सवारी की. वहीं बुलडोजर पर बैंड बाजा वालों को बिठाया गया. बारात में ऊपर बुलडोजर पर बैंड बज रहा था और बाराती गोंडी धुन में नीचे नाच रहे थे. इतना ही नहीं आदिवासी परंपरा के अनुसार जहां बारात निकली. आज के दौर में जहां लोग बारात में लग्जरी गाड़ियां लेकर बारात निकालते हैं और जमकर पैसा लुटाते हैं, तो वहीं बैलगाड़ी पर निकली ये अनोखी बारात लोगों को अपनी जमीन और अपनी संस्कृति से जुड़े रहने की प्रेरणा देती है.