सिवनी: मध्य प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, सिवनी जिले के कई इलाकों में रुक-रुक कर और तेज बारिश हो रही है. छोटे-बड़े सभी पुल-पुलिया में पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. स्कूली बच्चों को लेकर एक पिकअप पुलिया पार कर रही थी, लेकिन तेज बहाव के चलते बीच में फंस गई. फिर जेसीबी की मदद से बच्चों का रेस्क्यू किया गया. पिकअप को भी कब्जे में ले लिया गया है.
तेज बहाव में पुलिया पर फंसा पिकअप वाहन
जानकारी के मुताबिक, यह घटना लखनादौन के रोटा नाला शनि मंदिर के पास की है. यहां एक पिकअप ड्राइवर 15 स्कूली बच्चों को घर छोड़ने के लिए पुलिया को पार करने की कोशिश कर रहा था. पानी का बहाव का काफी तेज था. ड्राइवर पुलिया के बीचो बीच गाड़ी लेकर फंस गया. गाड़ी को आगे ले जाने पर बहने का डर था और उसमें 15 स्कूली बच्चे बैठे थे. किसी तरह नगर परिषद को इसकी जानकारी दी गई. परिषद ने आनन फानन में जेसीबी भेजकर बच्चों का रेस्क्यू कराया. सभी बच्चों को जेसीबी के अगले हिस्से पर बैठाकर पुलिया पार कराया गया.
यह भी पढ़ें... दो घंटे की बारिश में ही विदिशा में जलप्रलय जैसा नजारा, सड़कों और बाजारों में 3 फीट तक जलभराव बैतूल जिले में नदी-नाले उफान पर, पारसडोह डैम लबालब, दूसरे दिन भी खोले सतपुड़ा डैम के गेट |
जेसीबी से बच्चों का किया गया रेस्क्यू
लखनादौन नगर परिषद की सीएमओ गीता बाल्मिकी ने बताया की, 'रोटा झील के पास के मुक्तिधाम के पास का यह मामला है. हमें सूचना मिली की स्कूली बच्चों के लेकर जा रही पिकअप पानी के तेज बहाव में पुलिया पर फंस गई है. पिकअप में 15 स्कूली बच्चे हैं. हमने तुरंत मौके पर सहायता के लिए एक जेसीबी भेजा. जेसीबी के माध्यम से बच्चों को पुलिया क्रॉस कराया गया. पानी कम होने पर वाहन को भी निकाला गया. नगर पालिका ने पिकअप के कब्जे में ले लिया है.'