सिवनी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध 'संजय सरोवर भीमगढ़ बांध' के बैकवॉटर इलाके का निरीक्षण किया. बता दें कि सीएम मोहन यादव जबलपुर से एक कार्यक्रम में शामिल होने बालाघाट जा रहे थे. इस दौरान सिवनी में उनका काफिला रुका और सीएम ने संजय सरोवर का निरीक्षण किया और इसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सीएम मोहन यादव बालाघाट में रक्षाबंधन पर्व और सावन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे. इस दौरान सिवनी के धूमा सहित कई गांवों में सीएम के काफिले को रोक कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत किया गया. इस दौरान सीएम ने वैनगंगा पर बने संजय सरोवर के बैक वाटर इलाके का निरीक्षण किया. उन्होंने वैनगंगा नदी की पूजा की और अधिकारियों से इसके पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: मिट्टी से बने एशिया के सबसे बड़े बांध के 3 गेट खोले गये, सिवनी बालाघाट सहित महाराष्ट्र में अलर्ट तो ऐसे बनें मोहन ‘भैया’...जानिए सावन में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने के पीछे की कहानी |
सीएम ने रक्षाबंधन की दी बधाई
डॉ. मोहन यादव ने उपस्थित लोगों को रक्षाबंधन की बधाई दी और बहनों को दी जा रही सौगातों से उन्हें अवगत कराया. वहीं, रक्षाबंधन को लेकर 10 तारीख को लाड़ली बहनों को ढाई सौ रुपए देने की बात कही. मौके पर पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने बड़ा देव परियोजना को लेकर विरोध जताते हुए सीएम के पास अपनी बात भी रखी.