सिवनी : सिवनी जनपद कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सीईओ श्रद्धा सोनी ने बैठक बुलाई. इसी दौरान एक कर्मचारी शराब पीकर मीटिंग में पहुंचा. मैडम ने कर्मचारी को नसीहत देते हुए शराब छोड़ने की चेतावनी दी. दरअसल, कर्मचारी शराब पीकर मीटिंग में पहुंच गया. कर्मचारी को देखकर सीईओ ने पूछा "आप फिर शराब पीकर आए हैं". इस पर कर्मचारी ने पहली बार तो मना कर दिया. इसके बाद जब सीईओ ने सवालों की बौछार की तो कर्मचारी ने सच्चाई उगल दी.
सीईओ ने शराबी कर्मचारी को दी नसीहत
सीईओ ने कर्मचारी से पूछा "सच बताओ, हम कुछ नहीं कहेंगे. क्या आप फिर पीकर आए हो". इस पर कर्मचारी ने कहा "मैडम आई एम सॉरी. दरअसल, मैं सब समझता हूं. पीकर तो आया हूं लेकिन आगे से पीकर नहीं आऊंगा." इसके बाद सीईओ ने कहा "आपने कल भी मीटिंग में विभाग को बदनाम किया. तुम्हारी हरकतें विभाग को बदनाम कर रही हैं. क्या दफ्तर में पीकर आना चाहिए. सुधर जाओ. अपने परिवार के बारे में सोचो. अपनी नौकरी के बारे में सोचो."
- 'दारू पीकर पढ़ाऊंगा, मेरा मोबाइल गुम गया है', स्कूल में टीचर की बात सुन प्रिंसिपल हुए फ्यूज
- शराब पीकर वाहनों को रोक रहा था युवक, 'खली' बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने कर दिया कांड
समीक्षा बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जब सीईओ ने कर्मचारी को समझाया तो वह शर्मिंदा होने लगा और कहा कि आगे से वह शराब पीकर दफ्तर नहीं आएगा. सीईओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगली बार से ऐसा देखा तो कार्रवाई करनी पड़ेगी. समीक्षा बैठक में सीईओ की समझाइश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि मैडम की समझाइश का किताना असर कर्मचारी पर पड़ेगा, इसे देखना चाहिए. कुछ लोगों का कहना है कि कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.