राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल राजनांदगांव सीट पर शुक्रवार को वोटिंग होनी है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. नक्सल क्षेत्र होने के कारण हाई सिक्योरियी अरेंजमेंट्स किए गए हैं. सीएपीएफ, पैरामिलिट्री की 60 कंपनियों के अलावा मध्य प्रदेश की फोर्स भी तैनात की गई है.
राजनांदगांव लोकसभा के चारों जिले नक्सल प्रभावित: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में चार जिले हैं. कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव और मोहला मानपुर है. मोहला मानपुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. इसके अलावा कवर्धा जिला भी आंशिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. ऐसे में वोटिंग के दौरान इन दोनों क्षेत्रों में तैयारियां बढ़ा दी गई है. मोहला मानपुर में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा.
राजनांदगांव के आईजीपी प्रभारी दीपक झा ने बताया-" राजनांदगांव लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में हुए चुनाव के दौरान गढ़चिरौली और गोंदिया बॉर्डर और एमपी के सीमावर्ती जिलों में राजनांदगांव से फोर्स भेजी गई थी, लिहाजा राजनांदगांव में चुनाव के दौरान वहां से मदद मांगी गई है."
नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर के साथ ही बाकी के तीनों में जिलों में विशेष सतर्कता बरती गई है. एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है, सोर्स को भी एक्टीवेट कर दिया गया है. ताकी कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.- - दीपक झा, आईजीपी प्रभारी, राजनांदगांव
मोहला मानपुर में 4000 लीटर शराब जब्त: दीपक झा ने बताया कि राजनांदगांव में आचार संहिता लगने के बाद 12 चैक पोस्ट बनाए गए. अब तक 4000 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. मोहलामानपुर में सबसे ज्यादा शराब मिली है. भारी मात्रा में कैश भी जब्त किया गया है. कवर्धा में भारी मात्रा में गांजा जब्त किया गया, गुंडे बदमाशों पर भी कार्रवाई की गई.
राजनांदगांव लोकसभा सीट: राजनांदगांव सीट पर बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच मुकाबला है. संतोष पांडेय सिटिंग एमपी है जबकि भूपेश बघेल पूर्व सीएम और दुर्ग की पाटन विधानसभा से विधायक हैं. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 1999 से बीजेपी का कब्जा है. इस सीट में राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, खुज्जी, मोहला मानपुर, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा आते हैं. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.