बाड़मेर. लोकसभा चुनाव में बाड़मेर-जैसलमेरलोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी एवं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा में अब दो पीएसओ तैनात रहेंगे. इनमें एक सादा वर्दी में और दूसरा सुरक्षाकर्मी वर्दी में तैनात रहेगा. सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद भाटी की सुरक्षा की मांग तेज हो रही थी, जिसे देखते हुए रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा में दो पीएसओ को लगाया गया है.
बाड़मेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने के बाद से पूरे राजस्थान में भाटी की सुरक्षा को लेकर मांग तेज हो गई थी. भाटी के समर्थकों ने धमकी मिलने के बाद पूरे प्रदेश में ज्ञापन दिया था. विभिन्न समाजों एवं संगठनों की ओर से ज्ञापन देकर भाटी को सुरक्षा देने की मांग हो रही थी. ऐसे अब रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा को बढ़ाते हुए एक और पीएसओ लगाया गया है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक विधायक रविंद्र सिंह भाटी को हाल ही में सोशल मीडिया पर मिली धमकी के मद्देनजर सीआईडी (सुरक्षा) राजस्थान जयपुर के पत्र के आधार पर लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने तक विधायक रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा में दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर ( पीएसओ ) तैनात रहेंगे.
एक पीएसओ तखत सिंह जो पूर्व में भाटी के साथ सादा वर्दी में तैनात है. वहीं अब बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने एक और पीएसओ रतन सिंह कॉन्स्टेबल को वर्दी के रूप में लगाया गया है. रतनसिंह हथियार के साथ रविंद्र सिंह भाटी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पीएसओ को लगाया गया है.
बता दें कि 26 अप्रैल को वोटिंग के दिन हुई घटनाओं के विरोध में 27 अप्रैल को रविंद्र सिंह भाटी अपने समर्थकों के साथ बालोतरा एसपी ऑफिस के आगे प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान सोशल मीडिया पर रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी मिली थी. उधर, धमकी के बाद राजस्थान में भाटी को सुरक्षा देने की मांग उठने लगी थी. समर्थकों ने भाटी को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध-प्रदर्शन किया गया था. हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.