पटनाः 22 तारीख को अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा होना है. इसको लेकर पूरे देश में काफी उत्साह का माहौल है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए राजधानी पटना में जगह-जगह अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. 22 जनवरी को राजधानी पटना के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कई भव्य जुलूस भी निकाले जाएंगे.
चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजरः इसको लेकर पूरे बिहार को अलर्ट पर रखा गया है. पटना के विभिन्न स्थानों में सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं. शनिवार को कोतवाली थाने क्षेत्र में कोतवाली थाने के पदाधिकारी व एसएसबी के जवान के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. कोतवाली थाना के एएसआई विमलेश कुमार सिंह ने कहा कि शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.
"सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. अर्द्ध सैनिक बल के 41 वें बटालियन के द्वारा पटना के कोतवाली थाना से लेकर डाक बंगला, स्टेशन गोलंबर व इस्कॉन टेंपल होते हुए फ्लैग मार्च किया जा रहा है." -विमलेश कुमार सिंह, एएसआई, कोतवाली थाना
भव्य झांकियां निकाली जाएगीः 22 जनवरी को पटना के विभिन्न जगहों पर भव्य झांकियां निकाली जाएगी. कई मंदिर व चौक-चौराहों पर पूजन व दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर पटना के विभिन्न नेताओं पर अर्ध सैनिक बल की टुकड़ियां लगाई गई है. सभी जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. सामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रहेगी. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. सुरक्षा को लेकर पुलिस पदाधिकारी सख्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः तुलसी के 50 हजार दानों से बने भगवान श्री राम, 22 को पटना में विराजेंगे