ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने 7 IED विस्फोटक को किया डिफ्यूज - Naxalites Planted Bombs

Security Forces Defused Bombs: औरंगाबाद में सुरक्षा बलों ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. सुरक्षा बलों ने 7 आईईडी बम को सावधानी बरतते हुए डिफ्यूज कर दिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पचरुखिया पहाड़ के जंगल में की गई थी. पढ़ें पूरी खबर.

Naxalites Planted Bombs
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 8:38 PM IST

औरंगाबाद: बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई जिले में नक्सली गतिविधियां भी तेज हो गई है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबन्धा जंगल से सामने आ रहा है. जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

7 आईईडी बम बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने 7 आईईडी बम को बरामद कर सावधानी बरतते हुऐ सभी को डिफ्यूज कर दिया. यह कार्रवाई जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पचरुखिया कैंप से दक्षिण-पश्चिम करीब 1900 मीटर की दूरी पर की गई.

Naxalites Planted Bombs
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

सर्च अभियान के दौरान किया बरामद: इस मामले में सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे विस्फोटक को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. यह जिला पुलिस एवं कोबरा-205 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों और पुलिस को इन आईईडी बम से नुकसान पहुंचाने का प्लान था, जिसे सर्च अभियान के दौरान नाकाम कर दिया गया. उन्होने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पचरुखिया पहाड़ के जंगल में की गई.

जंगलों में किया गया था प्लांट: वहीं, औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि एवं उनके द्वारा हथियार, गोला -बारूद एवं विस्फोटकों के छिपाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद कमांडेंट 205 कोबरा बटालियन के कैलाश द्वारा योजना बनाकर एक अभियान शुरू किया गया. इस अभियान की जिम्मेवारी D/205 कोबरा बटालियन को दी गई.

"अभियान के दौरान D/205 कोबरा द्वारा सहायक कमाण्डेंट देवब्रत पांडेय के नेतृत्व में सघन खोजबीन की गयी. इसी दौरान नक्सलियों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मशहूर रहे करीबा, डोभा, सहिया पहाड़ और बंदर झूला की पहाड़ियों के पास 3 प्रेशर आईईडी, 3 आईईडी की एक सीरीज मिली. सुरक्षा बलों को कुल 7 आईईडी प्राप्त हुई, जिनको 205 कोबरा के बीडीडी स्क्वाड द्वारा अत्यंत सावधानी पूर्वक ध्वस्त कर दिया गया." - स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद

इसे भी पढ़े- जिस स्कूल को नक्सलियों ने डायनामाइट ब्लास्ट कर उड़ाया था, वहां बनता है मतदान केंद्र, 4 साल से पढ़ाई बाधित - Naxal Affected School Of Gaya

औरंगाबाद: बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कई जिले में नक्सली गतिविधियां भी तेज हो गई है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबन्धा जंगल से सामने आ रहा है. जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

7 आईईडी बम बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने 7 आईईडी बम को बरामद कर सावधानी बरतते हुऐ सभी को डिफ्यूज कर दिया. यह कार्रवाई जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पचरुखिया कैंप से दक्षिण-पश्चिम करीब 1900 मीटर की दूरी पर की गई.

Naxalites Planted Bombs
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम

सर्च अभियान के दौरान किया बरामद: इस मामले में सदर एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने बताया कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे विस्फोटक को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है. यह जिला पुलिस एवं कोबरा-205 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि सुरक्षाबलों और पुलिस को इन आईईडी बम से नुकसान पहुंचाने का प्लान था, जिसे सर्च अभियान के दौरान नाकाम कर दिया गया. उन्होने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पचरुखिया पहाड़ के जंगल में की गई.

जंगलों में किया गया था प्लांट: वहीं, औरंगाबाद एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम से मिली जानकारी के अनुसार जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा के जंगलों में नक्सलियों की गतिविधि एवं उनके द्वारा हथियार, गोला -बारूद एवं विस्फोटकों के छिपाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद कमांडेंट 205 कोबरा बटालियन के कैलाश द्वारा योजना बनाकर एक अभियान शुरू किया गया. इस अभियान की जिम्मेवारी D/205 कोबरा बटालियन को दी गई.

"अभियान के दौरान D/205 कोबरा द्वारा सहायक कमाण्डेंट देवब्रत पांडेय के नेतृत्व में सघन खोजबीन की गयी. इसी दौरान नक्सलियों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मशहूर रहे करीबा, डोभा, सहिया पहाड़ और बंदर झूला की पहाड़ियों के पास 3 प्रेशर आईईडी, 3 आईईडी की एक सीरीज मिली. सुरक्षा बलों को कुल 7 आईईडी प्राप्त हुई, जिनको 205 कोबरा के बीडीडी स्क्वाड द्वारा अत्यंत सावधानी पूर्वक ध्वस्त कर दिया गया." - स्वप्ना गौतम मेश्राम, एसपी, औरंगाबाद

इसे भी पढ़े- जिस स्कूल को नक्सलियों ने डायनामाइट ब्लास्ट कर उड़ाया था, वहां बनता है मतदान केंद्र, 4 साल से पढ़ाई बाधित - Naxal Affected School Of Gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.