पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीइटी पेपर 1 की सभी विषयों के लिए परीक्षा शनिवार 18 मई से शुरू हो रही है. यह परीक्षा 29 मई तक चलेगी. परीक्षा को लेकर बीएसईबी ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. ये परीक्षा दो पालियों में होगी. परीक्षा में 359489 अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.
दो पालियों में होगी परीक्षा: एसटीइटी परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा. परीक्षा रोजाना दो पालियों में होगी. प्रथम पाली 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 5:30 बजे तक निर्धारित की गई है. दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परीक्षा प्रारम्भ होने के 1 घंटा 30 मिनट पहले रिपोर्टिंग टाइम निर्धारित की गई है.
परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले पहुंचे सेंटर: पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिक्षक कुमार प्रियांक ने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पूर्व है. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पूर्व गेट बंद हो जाएगा. अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर जो फोटो लगा हुआ है उसके मूल फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से 2 घंटा पहले अवश्य पहुंच जाए.
परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं: कुमार प्रियांक ने बताया कि 150 अंकों के लिए होने वाली परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. यह क्वालीफाइंग परीक्षा होती है या नहीं पास करने के लिए न्यूनतम 45% से अधिक लाने होते हैं. 150 अंकों के प्रश्न में 100 अंक के प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे. 30 नंबर के प्रश्न टीचिंग स्किल्स से होंगे. पांच अंक जीके जीएस, पांच अंक मैथमेटिकल रीजनिंग के और पांच अंक लॉजिकल रीजनिंग के होंगे.
सभी प्रश्नों का करें हल: कुमार प्रियांक ने बताया कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में प्राप्त हो रहे अंक से 2-5 नंबर कम और अधिक हो सकता है. ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि कम से कम 150 सवालों में 72 से 75 सही जबाब टीक करके आएं. संबंधित विषय से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे. इसलिए विषय पर कमांड करें और नेगेटिव मार्किंग जब नहीं है तो यह जरूर कोशिश करें कि एक भी प्रश्न छूट नहीं.
मार्च की एसटीइटी की परीक्षा हो रही है मई में: माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए होने वाली शिक्षक बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों का एसटीइटी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. मार्च महीने में होने वाली इस साल की पहली एसटीइटी परीक्षा मई महीने में आयोजित की जा रही है. तीसरे चरण के शिक्षक बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को चौथे चरण की शिक्षक बहाली से उम्मीदें हैं. अगस्त महीने में चौथे चरण के शिक्षक बहाली प्रस्तावित है.
ये भी पढ़ें
Bihar Matric Compartmental रिजल्ट जारी, BSEB बना देश में सबसे पहले परीक्षा चक्र पूरा करने वाला बोर्ड