डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के मेरोप गांव में एक सेकंड ईयर के स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. युवक के आत्महत्या के कारणों को लेकर अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
धंबोला थाना पुलिस के अनुसार मेरोप निवासी शांतिलाल रोत पुत्र रतनलाल रोत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने बताया कि उनका बेटा अनिकेत सेकंड ईयर में पढ़ाई करता है. कल गुरुवार को वह बाइक लेकर धंबोला गया था. रात को वह वापस घर आया. इसके बाद वह नए पक्के के घर में जाकर सो गया. गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे पिता शांतिलाल उठे तो देखा कि बेटे को खाने के लिए दी गई दाल और रोटी भी उसने नहीं खाई थी.
पढ़ें : 2 दिन पहले सड़क पर मिली लाश की हुई शिनाख्त, 2 दिन पहले अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी मौत
इस दौरान दरवाजे से आवाज लगाने पर भी कमरे से कोई आवाज नहीं आई. इस पर पिता ने पीछे की खिड़की से जाकर देखा तो बेटा अनिकेत मृत अवस्था में था. बेटे अनिकेत की मौत हो गई थी. इससे पिता के होश उड़ गए. घटना की सूचना पाकर गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. सूचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.