शिवपुरी. कोलारस विधानसभा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को अपने हाथों से बनी एक जैकेट पहनाई. इस जैकेट को पहनने के बाद सिंधिया ने मंच से रेखा ओझा व शिक्षा जाटव द्वारा बनाई गई जैकेट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह जैकेट कोलारस (Kolaras) की मेरी बहनों का आशीर्वाद है.
पूरी सर्दी इस जैकेट को पहनूंगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा, 'यह सिर्फ जैकेट नहीं है बल्कि प्यार का बंधन है और सर्दी के मौसम में मैं इस जैकेट के अलावा और काेई जैकेट नहीं पहनूंगा.' उन्होंने मंच से ये भी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी कोई प्रचार की गाड़ी नहीं, बल्कि मोदी की गारंटी की गाड़ी है. इस अवसर पर उन्होंने कोलारस विधानसभा में पिछले 50 दिनों की सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि पिछले पचास दिन में यहां पीएम आवास के 10 हजार लोगों के सर्वे हुए हैं. उज्जवला योजना के 1125 लाभार्थियों को लाभांवित किया गया है. पीएम किसान सम्मान निधी का लाभ 363 हितग्राहियों को प्रदान किया है, तो आयुष्मान भारत योजना का लाभ 19 हजार 90 लोगों को मिला है.
महिला ने उड़ाया ड्रोन, सिंधिया ने हटाई भीड़
विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्व-सहायता समूह की एक महिला को रोजगार मुहैया कराने के लिए ड्राेन चलाने की ट्रेनिंग प्रदान की गई थी. महिला इस ड्रोन को कितनी बेहतर तरीके से उड़ा सकती है यह जानने के लिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया महिला ड्रोन खुले मैदान में ले गए. यहां महिला को ड्राेन उड़ाने के लिए जगह बनाने के लिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद भीड़ को हटाते हुए नजर आए. जब महिला ने उन्हें ड्रोन उड़ाकर दिखाया तो उन्होंने ताली बजाकर उसे बधाई दी. इसके बाद उन्होंने सवयं भी ड्रोन उड़ाकर देखा.