विदिशा। ग्वालियर के सिंधिया राज घराने की राजमाता और केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया के निधन बाद से पर सभी जगह शोक की लहर है. ऐसे में पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. प्रताप भानु शर्मा ने माधवराव सिंधिया और माधवी राजे के साथ बिताए वक्त के बारे में संस्मरण सुनाया. बता दें कि प्रताप भानु शर्मा की माधवराव सिंधिया से काफी नजदीकी रही थीं.
ग्वालियर के विकास में राजमाता का विषेश योगदान
बता दें कि पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा ने बताया कि हमारा सिंधिया परिवार से खास जुड़ाव रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान और सांसद के तौर पर काम करने के दौरान राजमाता से भेंट होती रहती थी. वह अच्छी व प्रगतिशील महिला थी. राजमाता के रूप में उन्होंने ग्वालियर के विकास पर हमेशा ध्यान दिया. चुनाव के दौरान वो स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का बहुत सहयोग करती थी. उनका विदिशा से भी लगाव रहा था. इसमें कोई दोराय नहीं है कि मैंने माधवराव सिंधिया के निकट रहकर काम किया था. वो मुझे विदिशा के सांसद के रूप में जानती थी. उनकी मृत्यु ग्वालियर राजघराने के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उन्हें अपने चरणों में स्थान दें.
यहां पढ़ें... सास-ननद का सियासत में चला सिक्का, फिर माधवी राजे सिंधिया को क्यों रास नहीं आई राजनीति कौन थी किरण जो प्रधानमंत्री की गोद में खेली, बहु बनाने सिंधिया राजपरिवार ने सरहद लांघी, रेल दौड़ाई |
सरल और सौम्य स्वभाव की थी माधवी राजे सिंधिया
पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा उनको याद करते हुए बताया कि एक ऐसा वाक्य हुआ जब राजमाता से उनका आमना सामना हुआ. मैंने उनकी बेटी के रिसेप्शन में उनको बहुत एक्टिव देखा था. उस समय महल में काफी मेहमान आए थे. उनके स्वागत और रहने व खान-पान सहित सभी बातों पर अच्छे से ध्यान दे रहीं थीं. वो सभी महमानों के साथ सरलता से मिलतीं और सबका आदर और स्वागत करती. यह उनके नेचर में था. वो एक सरल स्वभाव की महिला थी. पूर्व सांसद प्रताप भानु ने उनको याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.