मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्र एयर गन लेकर पहुंच गया. यही नहीं वो उससे छात्रों को डराने धमकाने लगा. एयर गन देखने में देसी कट्टा जैसा लग रहा था, जिसकी जानकारी मिलने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भागते क्लास रूम पहुंचे और छात्र से एयर गन छीन लिया. मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियार पंचायत स्थित उत्क्रमित हाईस्कूल बलुआ का है.
स्कूल एयर गन लेकर पहुंचा छात्र: मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित हाई स्कूल बलुआ में कक्षा 9वीं का एक छात्र बुधवार को पिस्तौल जैसा दिखने वाला एक हथियार लेकर विद्यालय पहुंचा था. जिसके बाद वो उस गन को बच्चो की कनपटी पर सटाकर उन्हें डराने लगा. जिस कारण स्कूल के अन्य छात्र भयभीत होकर शोर मचाने लगे. शोरगुल सुनकर स्कूल के हेडमास्टर अभय कुमार ने छात्रों से मामले की जानकारी ली, जिस पर छात्रों ने पूरा मामला बताया. वहीं हेडमास्टर ने एक्शन लेते हुए छात्र को डांट फटकार कर उससे हथियार छीन लिया.
पुलिस तक पहुंचा मामला: इस मामले को लेकर हेडमास्टर अभय कुमार ने बताया कि छात्र के पास से मिला हथियार पिस्तौल नहीं है. वह चिड़िया मारने वाला एयर गन है. जिसे आज पुलिस को सौंप दिया जाएगा. हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि "ऐसी सूचना मिली की एक छात्र एयर गन लेकर स्कूल पहुंचा था, जिससे वो बच्चों को डरा रहा था. विद्यालय के हेडमास्टर को एयर गन के साथ बुलाया गया है, जिसके बाद मामले की तहकीकात की जायेगी."
"स्कूल में सूचना मिली की 9वीं कक्षा का एक छात्र गन लेकर आया है. जब उसे पकड़ा गया तो पता चला उसके पास जो गन है वो पिस्तौल नहीं है लेकिन चिड़िया मारने वाला एयर गन है. एयर गन छात्र से छीन लिया गया है और पुलिस को सौंप दिया जाएगा."-अभय कुमार, हेडमास्टर