भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र के एक स्कूल व्याख्याता के साथ साइबर ठगी हो गई. व्याख्याता ने अज्ञात नंबर से आए कॉल को उठाया और उठाते ही बैंक खाते से 98,765 रुपए कट गए. पीड़ित व्याख्याता ने अब बयाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
बयाना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता सतवीर सिंह ने बताया कि 15 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. व्याख्याता ने कॉल उठा लिया. कॉल उठाते ही व्याख्याता के खाते से 98,765 रुपए कट गए. मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आते ही पीड़ित व्याख्याता बैंक पहुंचा और अपना बैंक खाते को होल्ड कराया. पीड़ित व्याख्याता ने घटना के संबंध में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही बयाना कोतवाली में भी घटना के संबंध में लिखित शिकायत देकर मामला दर्ज कराया. एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ें: विदेश भेज कर साइबर ठगों की कंपनी में फंसवाया, वसूले 1 लाख 70 हजार, मामला दर्ज
गौरतलब है कि जिले में आए दिन साइबर ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. साइबर ठग अलग अलग तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. भरतपुर रेंज में साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाकर ठगों के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई भी की जा रही है. हालांकि, बीते कुछ माह में जिले में साइबर अपराध में काफी कमी आई है, लेकिन अभी ये पूरी तरह बंद नहीं हुई है.