सतना: जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. परसमानिया पठार गुढ़ा ग्राम के पास तेज रफ्तार स्कूल बस पलट गई. बस में सवार बच्चे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय जा रहे थे. लेकिन इसी बीच में दुर्घटना के शिकार हो गए. इस घटना में दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र घायल हो गए. प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि, ''जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.''
बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी बस
मध्य प्रदेश से सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत परसमानिया पठार के गुढ़ा ग्राम के पास हादसा हो गया. बाल ज्ञान मंदिर आदर्शी विद्यालय की मिनी ट्रैवलर बस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी, इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गई. दरअसल मिनी ट्रैवलर बस की रफ्तार तेज होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में मिनी बस में सवार दर्जनभर से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए.
अनियंत्रित होकर पलटी बस, बच्चे घायल
घटना को देख स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां बच्चों का उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, नागौद थाना क्षेत्र के राहिकवारा ग्राम में स्थित बाल ज्ञान मंदिर अदर्शी विद्यालय की मिनी ट्रेवलर बस क्रमांक MP 19 P 1201 में करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे. बस के कोई भी दस्तावेज पूरे नहीं है, और उसकी रफ्तार तेज होने की वजह से यह घटना घटित हुई थी.
जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
इस बारे में एसडीएम एपी द्विवेदी ने बताया कि, ''गुरुवार को परसमनिया पठार के गुढ़ा ग्राम के पास बाल ज्ञान मंदिर विद्यालय की मिनी बस पलट गई है. बस में करीब 13 बच्चे सवार थे, जो सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. बस के दस्तावेज पूरे नहीं है इसके लिए परिवहन विभाग के द्वारा पूरी जांच कराई जाएगी और इसके बाद मामले पर कार्रवाई की जाएगी.''