ETV Bharat / state

रामानुजगंज वन वाटिका में सावन उत्सव, महिलाओं ने सावन के झूले का उठाया लुत्फ - Sawan festival in Ramanujganj - SAWAN FESTIVAL IN RAMANUJGANJ

बलरामपुर के रामानुजगंज वन वाटिका पार्क में सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सैंकड़ों महिलाएं उत्सव में शामिल हुईं. महिलाओं ने सावन के झूले का खूब मजा उठाया.

Sawan Utsav organized in Ramanujganj
रामानुजगंज वन वाटिका पार्क में सावन उत्सव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 8:30 PM IST

वन वाटिका पार्क में सावन उत्सव (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज के वन वाटिका पार्क में रविवार को सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और युवतियां उत्सव में शामिल हुईं. उत्सव के दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आया. महिलाओं ने सावन में हरियाली की थीम पर हरे रंग की साड़ी और हरे परिधानों में सावन के झूले का मजा उठाया.

सालों से आयोजित हो रहा सावन उत्सव: सावन उत्सव कार्यक्रम की आयोजिका और मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "मैं पिछले दस-बारह साल से सावन उत्सव आयोजित कर रहीं हूं. हमारी सभी माताएं-बहनें सावन उत्सव कार्यक्रम के लिए उत्साहित रहती हैं. महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं. सावन झूला के साथ ही गेम्स, कुर्सी दौड़ सहित अन्य खेल के साथ सावन उत्सव पूरा होता है."

"रामानुजगंज वन वाटिका पार्क में पिछले कई सालों से सावन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य है कि महिलाएं अपनी सभी चिंता फिक्र छोड़कर अन्य महिलाओं से मिले-जुले और खुलकर एंजॉय करें.":रश्मि गुप्ता, स्थानीय निवासी

महिलाओं ने सावन के झूले का लिया आनंद: बता दें कि रामानुजगंज वन वाटिका पार्क में रविवार को आयोजित सावन उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने गीत-संगीत का आनंद लिया कई तरह के गेम्स में शिरकत भी किया. महिलाओं ने सावन के महीने में विशेष रूप से झूले का आनंद भी उठाया.

बलरामपुर में हाथी का खौफ जिंदगी पर भारी, एलिफेंट अटैक में एक महीने में तीन मौतें - elephant Fear in Balrampur
बलरामपुर में कबड्डी चैंपियनशिप, इस टीम ने मारी बाजी - Balrampur News
बलरामपुर में हादसा, तालाब में डूबने से बच्ची की मौत, जांच में जुटी पुलिस - two year old girl died in Balrampur

वन वाटिका पार्क में सावन उत्सव (ETV Bharat)

बलरामपुर: रामानुजगंज के वन वाटिका पार्क में रविवार को सावन उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और युवतियां उत्सव में शामिल हुईं. उत्सव के दौरान महिलाओं में गजब का उत्साह नजर आया. महिलाओं ने सावन में हरियाली की थीम पर हरे रंग की साड़ी और हरे परिधानों में सावन के झूले का मजा उठाया.

सालों से आयोजित हो रहा सावन उत्सव: सावन उत्सव कार्यक्रम की आयोजिका और मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, "मैं पिछले दस-बारह साल से सावन उत्सव आयोजित कर रहीं हूं. हमारी सभी माताएं-बहनें सावन उत्सव कार्यक्रम के लिए उत्साहित रहती हैं. महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं. सावन झूला के साथ ही गेम्स, कुर्सी दौड़ सहित अन्य खेल के साथ सावन उत्सव पूरा होता है."

"रामानुजगंज वन वाटिका पार्क में पिछले कई सालों से सावन उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्देश्य है कि महिलाएं अपनी सभी चिंता फिक्र छोड़कर अन्य महिलाओं से मिले-जुले और खुलकर एंजॉय करें.":रश्मि गुप्ता, स्थानीय निवासी

महिलाओं ने सावन के झूले का लिया आनंद: बता दें कि रामानुजगंज वन वाटिका पार्क में रविवार को आयोजित सावन उत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने गीत-संगीत का आनंद लिया कई तरह के गेम्स में शिरकत भी किया. महिलाओं ने सावन के महीने में विशेष रूप से झूले का आनंद भी उठाया.

बलरामपुर में हाथी का खौफ जिंदगी पर भारी, एलिफेंट अटैक में एक महीने में तीन मौतें - elephant Fear in Balrampur
बलरामपुर में कबड्डी चैंपियनशिप, इस टीम ने मारी बाजी - Balrampur News
बलरामपुर में हादसा, तालाब में डूबने से बच्ची की मौत, जांच में जुटी पुलिस - two year old girl died in Balrampur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.