ETV Bharat / state

दिल्ली लोकसभा चुनाव में मुख्य सचिव ने बीजेपी एजेंट के रूप में किया काम: मंत्री सौरभ भारद्वाज - Saurabh Bhardwaj On Chief Secretary - SAURABH BHARDWAJ ON CHIEF SECRETARY

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है.

दिल्ली सरकार मंत्री सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार मंत्री सौरभ भारद्वाज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 20, 2024, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली के मुख्य सचिव पर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. उनका सेवाकाल पूरा हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार उन्हें विस्तार दे रही है. क्या दिल्ली या अन्य UT में कोई काबिल अफ़सर नहीं है, जिसे दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया जाए? दिल्ली में ही दो अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी हैं, उन्हें क्यों नहीं मुख्य सचिव बनाया जा रहा है?

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान जब किसी काम के लिए मुख्य सचिव को कहा गया तो उनकी ओर से आचार संहिता लगे होने की बात कही गई. आचार संहिता के दौरान मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों की तनख्वाह रोक दी गई. उन्होंने आगे कहा कि आचार संहिता के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों की कमी हुई. जिसको लेकर मीटिंग बुलाने को कहा गया तो मुख्य सचिव ने खुद फाइल पर लिखा की आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए इस तरह की मीटिंग नहीं हो सकती. नालों की सफाई के बारे में जब मुख्य सचिव से पूछा गया तो उनकी तरफ से फिर यही बात कही गई.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि लेकिन, आचार संहिता के दौरान मुख्य सचिव रामवीर बिधूड़ी के साथ कौन सी मीटिंग कर रहे थे. बिधूड़ी उस समय लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. साथ ही केंद्र सरकार के गृह विभाग को पत्र की एक कॉपी भेजी है. हालांकि, अभी तक पत्र का जवाब कहीं से भी नहीं आया है.

बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी का जवाब: इस मामले पर सौरभ भारद्वाज द्वारा किए गए एक्स पोस्ट पर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रतिक्रिया दी. बिधूड़ी ने लिखा है,"यह किस नियम के अंतर्गत लिखा है कि आचार संहिता लगने के बाद विपक्ष का नेता किसी अधिकारी से भेंट नहीं कर सकता. आचार संहिता का उल्लंघन तो तब होता, जब किसी तरह का आदेश जारी किया गया हो या कोई योजना मंजूर कराई गई हो.

दिल्ली सरकार ने तो आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक लाभ उठाने के लिए 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद तमाम नियम-कायदों को ताक पर रखकर दिल्ली विधानसभा का सत्र 8 अप्रैल तक चलाया. वहां अन्य मंत्रियों के साथ खुद सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. वहां भी दिल्ली सरकार के अधिकारी मौजूद थे. क्या कोई जवाब है सौरभ भारद्वाज?"

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली के मुख्य सचिव पर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. उनका सेवाकाल पूरा हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार उन्हें विस्तार दे रही है. क्या दिल्ली या अन्य UT में कोई काबिल अफ़सर नहीं है, जिसे दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया जाए? दिल्ली में ही दो अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी हैं, उन्हें क्यों नहीं मुख्य सचिव बनाया जा रहा है?

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान जब किसी काम के लिए मुख्य सचिव को कहा गया तो उनकी ओर से आचार संहिता लगे होने की बात कही गई. आचार संहिता के दौरान मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों की तनख्वाह रोक दी गई. उन्होंने आगे कहा कि आचार संहिता के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों की कमी हुई. जिसको लेकर मीटिंग बुलाने को कहा गया तो मुख्य सचिव ने खुद फाइल पर लिखा की आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए इस तरह की मीटिंग नहीं हो सकती. नालों की सफाई के बारे में जब मुख्य सचिव से पूछा गया तो उनकी तरफ से फिर यही बात कही गई.

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि लेकिन, आचार संहिता के दौरान मुख्य सचिव रामवीर बिधूड़ी के साथ कौन सी मीटिंग कर रहे थे. बिधूड़ी उस समय लोकसभा चुनाव भी लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. साथ ही केंद्र सरकार के गृह विभाग को पत्र की एक कॉपी भेजी है. हालांकि, अभी तक पत्र का जवाब कहीं से भी नहीं आया है.

बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी का जवाब: इस मामले पर सौरभ भारद्वाज द्वारा किए गए एक्स पोस्ट पर दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रतिक्रिया दी. बिधूड़ी ने लिखा है,"यह किस नियम के अंतर्गत लिखा है कि आचार संहिता लगने के बाद विपक्ष का नेता किसी अधिकारी से भेंट नहीं कर सकता. आचार संहिता का उल्लंघन तो तब होता, जब किसी तरह का आदेश जारी किया गया हो या कोई योजना मंजूर कराई गई हो.

दिल्ली सरकार ने तो आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक लाभ उठाने के लिए 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद तमाम नियम-कायदों को ताक पर रखकर दिल्ली विधानसभा का सत्र 8 अप्रैल तक चलाया. वहां अन्य मंत्रियों के साथ खुद सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे. वहां भी दिल्ली सरकार के अधिकारी मौजूद थे. क्या कोई जवाब है सौरभ भारद्वाज?"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.