रुद्रप्रयाग: शुक्रवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, प्रोटोकाॅल, कौशल विकास, सेवायोजन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें जनपद के विकास एवं रोजगारपरक योजनाओं के लिए 58 करोड़, 17 लाख 10 हजार का परिव्यय अनुमोदित किया गया. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा जनपद के युवाओं एवं मातृशक्ति के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं पर कार्य करने की जरूरत है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री ने कहा युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी. क्षेत्र में स्वरोजगार परक योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, जिससे क्षेत्र का पलायन भी रूकेगा और लोगों को अपने क्षेत्र में ही रोजगार के संसाधन उपलब्ध होंगे. प्रदेश सरकार की मंशा जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक पहुंचाने की है. इसी को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का चयन करते हुए धनराशि निर्गत की गई है. जिसमें सभी सदस्यों के सहमति से प्रस्तावित धनराशि का अनुमोदन किया गया है. उन्होंने कहा जनपद एवं प्रदेश के विकास के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि जनपद एवं प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके.
प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने देश-विदेश से केदारनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों की सुविधाओं को लेकर रुद्रप्रयाग जनपद में 12 करोड़ 29 लाख की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया. प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा सरकार का विशेष फोकस ग्रामीण अंचलों की ओर है. किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ देना, सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. जिले के विकास को लेकर सात करोड़ सत्तर लाख के लोकार्पण एवं साढ़े चार करोड़ के शिलान्यास किये गये हैं.