सतना: शहर में स्थित एक तालाब का बांध अचानक टूट गया. इससे वार्ड नंबर 22 के करीब 50 घरों में पानी घुस गया. तालाब लबालब होने के कारण लगभग 5 फिट ऊपर तक पानी आ गया. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कई चार पहिया वाहन दूर तक बह गए. लोगों में अफरा-तफरी मच गई. घरों में पानी घुसने की वजह से रखा हुआ सामान भी खराब हो गया. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य किया.
तेज बहाव में गाड़ियां बहकर पहुंची एक जगह से दूसरी जगह
सतना शहर के वार्ड नंबर 22 से सटे नारायण तालाब का बांध अचानक टूट गया. तालाब में अधिक पानी होने की वजह से ये घरों में घुसने लगा. पानी का बहाव तेज था जिसकी वजह से छोटे सामानों से लेकर कई चार पहिया गाड़ियां भी बहकर एक जगह से दूसरी जगह पहुंच गई. घरों में पानी घुसने से लोग छतों की ओर भागे. घर में रखा सामान भी पानी की वजह से खराब हो गया. मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर और एसपी पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य किया.
यह भी पढ़ें: शिवपुरी में बैडारी तालाब फूटा, फसलों को भारी नुकसान, बारिश का असर या साजिश, होगी जांच मंदसौर में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, देवरिया विजय में पसरा सन्नाटा |
कलेक्टर ने जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "नारायण तालाब का बांध टूटने से लोगों के घरों में पानी भरा था, जिसे निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. रही बात निर्माण कार्य की तो यह तो जांच का विषय है कि किसके द्वारा यह कार्य कराया जा रहा था. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."