ETV Bharat / state

DJ ने बनाया भाई को हत्यारा, कुल्हाड़ी से की बड़े भाई की हत्या, मातम में बदली खुशियां - satna murder case

Satna Murder Case: सतना में कान छेदन कार्यक्रम के बीच एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. डीजे बंद कराने की बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

satna murder case
डीजे ने बनाया भाई को हत्यारा कुल्हाड़ी से की बड़े भाई की हत्या
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 3:15 PM IST

सतना में भाई ने की भाई की हत्या

सतना। जिले के कोठी थाना क्षेत्र स्थिति छिटिया गांव में हत्याकांड का मामला सामने आया है. जरा सी बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई को ही कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया. बता दें कान छेदन के कार्यक्रम के दौरान यह घटनाक्रम हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सतना कान छेदन कार्यक्रम में हत्याकांड

मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत छिटीया मोड़ मौहार ग्राम निवासी कोल परिवार में कान छेदन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डीजे की धुन में लोग नाच रहे थे. यह कान छेदन राकेश कोल उम्र 35 वर्ष के बेटे और बेटी का था. इस कान छेदन कार्यक्रम में पूरे परिवार और गांव के आसपास के लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद शुक्रवार एवं शनिवार की देर रात डीजे की धुन में लोग नाचते गाते रहे. इसी दौरान रात ज्यादा हो जाने पर कान छेदन होने वाले बच्चों के पिता ने डीजे बंद करवा दिया.

satna murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी भाई

डीजे बंद कराने पर भाई की हत्या

डीजे बंद होने पर राकेश के छोटे भाई राजकुमार कोल नाचने की जिद करने लगा और डीजे फिर से चालू करने के लिए बोला, लेकिन बड़े भाई राकेश ने डीजे बजाने से मना कर दिया. फिर क्या छोटे भाई राजकुमार को बड़े भाई की यह बात नागवार गुजरी और घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और राजकुमार ने बड़े भाई राकेश के गर्दन में दाहिनी ओर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी लगते ही राकेश खून से लहूलुहान हो गया. पल भर में घटनास्थल पर ही उसमें दम तोड़ दिया.

यहां पढ़ें...

कलयुगी भाई ने अनुकंपा नियुक्ति के चक्कर में की अपने ही भाई की हत्या, मर्डर को बनाया था एक्सीडेंट

पिता बना हैवान: 15 साल की बेटी किसी से छिपकर बात करती है, इस शक में गला दबाकर मारडाला, फिर शव कुएं में फेंका

चंद मिनटों में मातम में बदली खुशियां

वहीं इस घटनाक्रम के बाद चंद मिनटों में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. मामले की सूचना कोठी थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पूरे मामले की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा भी कराई जा रही है. पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है. हत्या का मामला दर्ज कर हर हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है. इस बारे में नागौद एसडीओपी विदिता डागर ने बताया की 'कोठी थाना क्षेत्र छिटीया मोड़ मौहार ग्राम में डीजे को लेकर बड़े भाई राकेश कोल की हत्या के आरोपी छोटे भाई राजकुमार कोल को कोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छोटे भाई को जिला न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया.

सतना में भाई ने की भाई की हत्या

सतना। जिले के कोठी थाना क्षेत्र स्थिति छिटिया गांव में हत्याकांड का मामला सामने आया है. जरा सी बात पर छोटे भाई ने बड़े भाई को ही कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया. बता दें कान छेदन के कार्यक्रम के दौरान यह घटनाक्रम हुआ है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

सतना कान छेदन कार्यक्रम में हत्याकांड

मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत छिटीया मोड़ मौहार ग्राम निवासी कोल परिवार में कान छेदन का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान डीजे की धुन में लोग नाच रहे थे. यह कान छेदन राकेश कोल उम्र 35 वर्ष के बेटे और बेटी का था. इस कान छेदन कार्यक्रम में पूरे परिवार और गांव के आसपास के लोग शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद शुक्रवार एवं शनिवार की देर रात डीजे की धुन में लोग नाचते गाते रहे. इसी दौरान रात ज्यादा हो जाने पर कान छेदन होने वाले बच्चों के पिता ने डीजे बंद करवा दिया.

satna murder case
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी भाई

डीजे बंद कराने पर भाई की हत्या

डीजे बंद होने पर राकेश के छोटे भाई राजकुमार कोल नाचने की जिद करने लगा और डीजे फिर से चालू करने के लिए बोला, लेकिन बड़े भाई राकेश ने डीजे बजाने से मना कर दिया. फिर क्या छोटे भाई राजकुमार को बड़े भाई की यह बात नागवार गुजरी और घर में रखी कुल्हाड़ी को उठाया और राजकुमार ने बड़े भाई राकेश के गर्दन में दाहिनी ओर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी लगते ही राकेश खून से लहूलुहान हो गया. पल भर में घटनास्थल पर ही उसमें दम तोड़ दिया.

यहां पढ़ें...

कलयुगी भाई ने अनुकंपा नियुक्ति के चक्कर में की अपने ही भाई की हत्या, मर्डर को बनाया था एक्सीडेंट

पिता बना हैवान: 15 साल की बेटी किसी से छिपकर बात करती है, इस शक में गला दबाकर मारडाला, फिर शव कुएं में फेंका

चंद मिनटों में मातम में बदली खुशियां

वहीं इस घटनाक्रम के बाद चंद मिनटों में परिवार की खुशियां मातम में बदल गई. मामले की सूचना कोठी थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पूरे मामले की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा भी कराई जा रही है. पुलिस ने घेराबंदी कर भाग रहे आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है. हत्या का मामला दर्ज कर हर हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है. इस बारे में नागौद एसडीओपी विदिता डागर ने बताया की 'कोठी थाना क्षेत्र छिटीया मोड़ मौहार ग्राम में डीजे को लेकर बड़े भाई राकेश कोल की हत्या के आरोपी छोटे भाई राजकुमार कोल को कोठी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी छोटे भाई को जिला न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.