ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिकल गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू - Satna electronic warehouse fire

सतना में लगातार भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार की दोपहर जीवन ज्योति कॉलोनी में बने इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

JEEVAN JYOTI COLONY 3RD FLOOR FIRE
सतना के जीवन ज्योति कॉलोनी के तीसरे माले में लगी भीषण आग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 11:55 AM IST

सतना। शहर के बीचो-बीच स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी में बने इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लगी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, बीते रात स्टार ऑटोमोबाइल महिंद्रा एजेंसी के स्टोर रूम में भी आग लगी थी. सतना में तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में बढ़ती गर्मी को आगजनी का एक मुख्य कारण बताया जा रहा है.

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू (ETV Bharat)

जीवन ज्योति कॉलोनी के तीसरे माले में लगी आग

शहर में घनी आबादी के बीचो-बीच जीवन ज्योति कॉलोनी में बने कमल मगनानी के मकान के तीसरे माले में अचानक आग लग गई. कमल मगनानी जगत तलाव रोड में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान संचालित कर रहे हैं, और लक्ष्मी इलेक्ट्रिक का गोदाम अपने मकान के दूसरे और तीसरे माले में बना रखा है. शनिवार दोपहर अचानक तीसरे माले से धुएं उठने लगी और कुछ ही देर में भीषण आग की लपटें दिखाई देने लगी. वहीं, भीषण आग को देख पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.

3 घंटे में आग पर हुआ काबू

स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दमकल और पुलिस विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसके लिए 6 दमकल में करीब 30 राउंड दमकल पानी से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर नियंत्रण किया गया. लोगों ने इस घटना के बाद नगर निगम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए और घटना के पीछे निगम की लापरवाही बता रहे हैं. लोगों ने कहा कि घनी आबादी के बीच कई लोग अपने गोदाम और शोरूम खोल रखे हैं लेकिन निगम के आंखों पर पट्टी बंधी है. वहीं, निगम कमिश्नर भी इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

चलती स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर व उसका साथी

भीषण गर्मी में वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ीं, ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर डंपर में अचानक उठी लपटें

महिंद्रा एजेंसी के स्टोर रूम में लगी आग

सतना शहर के मुख्तियार गंज स्थित स्टार ऑटोमोबाइल महिंद्रा एजेंसी में बने प्रिंटिंग प्रेस और ऑटो पार्ट्स के स्टोर रूम में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई थी. आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ा. करीब 50 दमकल पानी से 5 घंटे के बाद आग बुझाने में सफलता मिली.

सतना। शहर के बीचो-बीच स्थित जीवन ज्योति कॉलोनी में बने इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लगी गई. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, बीते रात स्टार ऑटोमोबाइल महिंद्रा एजेंसी के स्टोर रूम में भी आग लगी थी. सतना में तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में बढ़ती गर्मी को आगजनी का एक मुख्य कारण बताया जा रहा है.

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू (ETV Bharat)

जीवन ज्योति कॉलोनी के तीसरे माले में लगी आग

शहर में घनी आबादी के बीचो-बीच जीवन ज्योति कॉलोनी में बने कमल मगनानी के मकान के तीसरे माले में अचानक आग लग गई. कमल मगनानी जगत तलाव रोड में लक्ष्मी इलेक्ट्रिकल के नाम से दुकान संचालित कर रहे हैं, और लक्ष्मी इलेक्ट्रिक का गोदाम अपने मकान के दूसरे और तीसरे माले में बना रखा है. शनिवार दोपहर अचानक तीसरे माले से धुएं उठने लगी और कुछ ही देर में भीषण आग की लपटें दिखाई देने लगी. वहीं, भीषण आग को देख पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.

3 घंटे में आग पर हुआ काबू

स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दमकल और पुलिस विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसके लिए 6 दमकल में करीब 30 राउंड दमकल पानी से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर नियंत्रण किया गया. लोगों ने इस घटना के बाद नगर निगम पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए और घटना के पीछे निगम की लापरवाही बता रहे हैं. लोगों ने कहा कि घनी आबादी के बीच कई लोग अपने गोदाम और शोरूम खोल रखे हैं लेकिन निगम के आंखों पर पट्टी बंधी है. वहीं, निगम कमिश्नर भी इस पर कुछ कहने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

चलती स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर व उसका साथी

भीषण गर्मी में वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ीं, ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर डंपर में अचानक उठी लपटें

महिंद्रा एजेंसी के स्टोर रूम में लगी आग

सतना शहर के मुख्तियार गंज स्थित स्टार ऑटोमोबाइल महिंद्रा एजेंसी में बने प्रिंटिंग प्रेस और ऑटो पार्ट्स के स्टोर रूम में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई थी. आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ा. करीब 50 दमकल पानी से 5 घंटे के बाद आग बुझाने में सफलता मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.