ETV Bharat / state

पेड़ पर लटके थे 3 कंकाल, सतना में मैहर मंदिर के पीछे का मंजर देख श्रद्धालुओं के उड़े होश - Maihar Temple 3 Skeleton found - MAIHAR TEMPLE 3 SKELETON FOUND

सतना के मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल में तीन शवों के कंकाल मिले हैं, जिसमें से दो शव पुरुष के हैं, जबकि एक लाश महिला की है. तीनों शव कंकाल हो चुके हैं. कपड़ों से घटना ठंड के मौसम की लग रही है. पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में लगी है.

Satna skeleton found behind Satna Maihar temple
सतना के मैहर मंदिर के पीछे जंगल में मिली 3 लाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:38 AM IST

सतना। जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. मां शारदा देवी मंदिर के पीछे के जंगल में तीन शवों के कंकाल मिले हैं. तीनों शव कंकाल हो चुके हैं. इनमें से दो शव पुरुष के हैं, जबकि एक शव महिला का है. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना ठंड के मौसम की लग रही है क्योंकि शवों के उपर स्वेटर, जैकट और शॉल मिला है. पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रही है.

मंदिर के पीछे जंगल में लटके मिले शव

मैहर सीएसपी राजीव पाठक के मुताबिक, 'मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल की तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव देखें. उसने इसकी सूचना रविवार की शाम पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पुरुषों के कंकाल पेड़ पर लटक रहे थे, जबकि महिला का कंकाल जमीन पर पड़ा था. मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे. पुरुषों के शव पर जैकेट थी जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी. शव पूरी तरह नष्ट होकर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं. स्थिति को देख कर फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई है'.

यह भी पढ़ें:

डेढ़ साल बाद मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, प्रेमी ने सुनाई प्रेमिका की हत्या की खौफनाक कहानी, पुलिस भी दंग

डबल मर्डर से दहला ग्वालियर, टाइट सिक्योरिटी के बीच 2 लोगों का कत्ल कर चलते बने हत्यारे

घटना की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

एसपी सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच में जुट गये हैं. फिलहाल शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. ये भी खुलासा नहीं हो सका है कि, ये यहां कैसे पहुंचे और इनकी मौत कैसे हुई है. पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है, जिससे पता लगाया जा सके कि ये हत्या है या आत्महत्या और घटना के पीछे की वजह क्या है.

सतना। जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. मां शारदा देवी मंदिर के पीछे के जंगल में तीन शवों के कंकाल मिले हैं. तीनों शव कंकाल हो चुके हैं. इनमें से दो शव पुरुष के हैं, जबकि एक शव महिला का है. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना ठंड के मौसम की लग रही है क्योंकि शवों के उपर स्वेटर, जैकट और शॉल मिला है. पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रही है.

मंदिर के पीछे जंगल में लटके मिले शव

मैहर सीएसपी राजीव पाठक के मुताबिक, 'मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल की तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव देखें. उसने इसकी सूचना रविवार की शाम पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पुरुषों के कंकाल पेड़ पर लटक रहे थे, जबकि महिला का कंकाल जमीन पर पड़ा था. मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे. पुरुषों के शव पर जैकेट थी जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी. शव पूरी तरह नष्ट होकर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं. स्थिति को देख कर फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई है'.

यह भी पढ़ें:

डेढ़ साल बाद मर्डर मिस्ट्री से उठा पर्दा, प्रेमी ने सुनाई प्रेमिका की हत्या की खौफनाक कहानी, पुलिस भी दंग

डबल मर्डर से दहला ग्वालियर, टाइट सिक्योरिटी के बीच 2 लोगों का कत्ल कर चलते बने हत्यारे

घटना की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

एसपी सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच में जुट गये हैं. फिलहाल शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. ये भी खुलासा नहीं हो सका है कि, ये यहां कैसे पहुंचे और इनकी मौत कैसे हुई है. पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है, जिससे पता लगाया जा सके कि ये हत्या है या आत्महत्या और घटना के पीछे की वजह क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.