सतना। जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है. मां शारदा देवी मंदिर के पीछे के जंगल में तीन शवों के कंकाल मिले हैं. तीनों शव कंकाल हो चुके हैं. इनमें से दो शव पुरुष के हैं, जबकि एक शव महिला का है. फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना ठंड के मौसम की लग रही है क्योंकि शवों के उपर स्वेटर, जैकट और शॉल मिला है. पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच कर रही है.
मंदिर के पीछे जंगल में लटके मिले शव
मैहर सीएसपी राजीव पाठक के मुताबिक, 'मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल की तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव देखें. उसने इसकी सूचना रविवार की शाम पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पुरुषों के कंकाल पेड़ पर लटक रहे थे, जबकि महिला का कंकाल जमीन पर पड़ा था. मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे. पुरुषों के शव पर जैकेट थी जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी. शव पूरी तरह नष्ट होकर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं. स्थिति को देख कर फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई है'.
घटना की वजह तलाशने में जुटी पुलिस
एसपी सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक फॉरेंसिक टीम के साथ घटना की जांच में जुट गये हैं. फिलहाल शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. ये भी खुलासा नहीं हो सका है कि, ये यहां कैसे पहुंचे और इनकी मौत कैसे हुई है. पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है, जिससे पता लगाया जा सके कि ये हत्या है या आत्महत्या और घटना के पीछे की वजह क्या है.