सतना: सतना से कांग्रेस की दलित आदिवासी महिला पार्षद 24 घंटे से लापता है. इस मामले को लेकर सतना कांग्रेस विधायक ने लापता पार्षद के बेटे के साथ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही विधायक ने एसपी को बुधवार देर रात कांग्रेस पार्षद की सुरक्षा के लिए पत्र भी लिखा है.
आदिवासी महिला पार्षद लापता
कोलगवां थाना क्षेत्र के नगर निगम वार्ड नं 12 की कांग्रेस पार्षद 65 वर्षीय मायादेवी कोल 24 घंटे से लापता है. इस बारे में गुमशुदा आदिवासी महिला वार्ड पार्षद के बेटे लालू कोल का कहना है कि "24 घंटे से उनकी मां जो कि वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद हैं, वह लापता हो गई हैं. हमने तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चला. इसके बाद थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है."
कांग्रेस ने सत्ता पक्ष पर लगाया आरोप
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि "हमारी पार्टी की एक महिला वार्ड पार्षद करीब 24 घंटे से लापता हैं. लोकतंत्र की हत्या और हनन किया जा रहा है. हाल में ही निगम के अध्यक्ष पालन चतुर्वेदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव जिला कलेक्टर को सौंपा गया है और अब इसके बाद कांग्रेस की महिला पार्षद मायादेवी कोल लापता हो गई हैं. महिला पार्षद गुम होने की वजह अविश्वास प्रस्ताव है. सत्ताधारी पक्ष द्वारा यह सब कराया जा रहा है."
बीजेपी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
कांग्रेस विधायक के आरोप को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि "विपक्ष का काम है आरोप लगाना, विपक्ष ने बेबुनियाद आरोप लगाया है, वह अपना घर संभाल नहीं पा रहे हैं और दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस के पार्षदों की जिम्मेदारी उनके पार्टी की है और यह बचकानी हरकत कांग्रेस की है. लगातार भाजपा के सदस्यता अभियान चल रहा है, अब ऐसे में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की कुरीतियों से प्रभावित होकर हमारी पार्टी में शामिल हो सकता है. कुल मिलाकर विपक्ष आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं कर सकता और सत्ता पक्ष पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है."
ये भी पढ़ें: दमोह नगरपालिका अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा, सरकार का ये नियम बना आधार |
महिला पार्षद की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले पर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि "वार्ड क्रमांक 12 की महिला पार्षद मायादेवी कोल लापता हुई हैं, जिसकी गुमशुदगी परिजन ने थाने में दर्ज कराई है, पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर महिला पार्षद की तलाश में जुटी हुई है."