ETV Bharat / state

सासाराम जंक्शन पर 11 बाल मजदूर मुक्त, 4 तस्कर गिरफ्तार, 12 हजार का लालच देकर ले जा रहे थे चेन्नई और जयपुर - Sasaram Railway police

Sasaram Junction रेल पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सासाराम जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई की. टीम ने ट्रेन से मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे 11 बाल मजदूरों को सफलतापूर्वक रेसक्यू किया. मानव तस्करी के आरोप में 4 तस्करों को गिरफ्तार किया. इस साहसिक कार्रवाई से पुलिस ने बाल मजदूरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. पढ़ें, विस्तार से.

बिहार में बाल तस्करी.
बिहार में बाल तस्करी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 28, 2024, 9:13 PM IST

सासाराम: बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर आज रविवार 28 जुलाई को रेल पुलिस ने 'ऑपरेशन आहट' चलाया. आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग ट्रेनों में छापामारी कर 11 बाल मजदूरों को रेसक्यू कराया. ये बच्चे गया जिला के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों को बाल मजदूरी कराने के लिए चेन्नई ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः रेल पुलिस के मुताबिक सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस तथा गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर इन बच्चों को मुक्त कराया गया. जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम असगर मियां, प्रदीप प्रजापति, सुबोध कुमार तथा तस्लीम है. आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्करों ने बताया कि इन बच्चों को प्रतिमाह 12000 रुपया देने का लालच दिया गया था. बचाये गये सभी नाबालिग बच्चों को बचपन बचाओ की टीम को सौंपा दिया गया.

मानव तस्कर गिरफ्तार.
मानव तस्कर गिरफ्तार. (ETV Bharat)

"इन सभी बच्चों को बाल मजदूरी करने के लिए ले जाया जा रहा था. ज्यादातर बच्चों को चेन्नई तथा जयपुर ले जाया जा रहा था. रेलवे को इसकी सूचना मिल गई थी. सभी चार दलालों को भी पकड़ लिया गया."- संजीव कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर

क्या है 'ऑपरेशन आहट': भारतीय रेलवे पुलिस बल (RPF) द्वारा शुरू की गई एक पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना और बाल मजदूरी व यौन शोषण जैसी गंभीर समस्याओं को खत्म करना है. इस अभियान के तहत, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाती है. ऑपरेशन आहट के अंतर्गत, पुलिस टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे मानव तस्करी के मामलों को पहचान सकें.

समाज पर काला धब्बा है बाल मजदूरीः बाल मजदूरी बच्चों को असुरक्षित और अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर करती है. यह न केवल उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित करता है बल्कि उनकी शिक्षा और बेहतर भविष्य के अवसरों को भी नष्ट कर देता है. बाल मजदूरी सामाजिक न्याय और मानव अधिकारों के खिलाफ है, और यह हमारे समाज की प्रगति और नैतिक मूल्यों पर एक काला धब्बा है.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, 6 नाबालिग को अजमेर व जयपुर ले जा रहे 2 तस्कर चढ़े पुलिस टीम के हत्थे - Human Trafficking in Rohtas

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में रेल पुलिस ने 2 बाल तस्करों को किया गिरफ्तार, 5 नाबालिग बच्चों को मजदूरी कराने ले जा रहे थे बिहार से राजस्थान

सासाराम: बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर आज रविवार 28 जुलाई को रेल पुलिस ने 'ऑपरेशन आहट' चलाया. आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग ट्रेनों में छापामारी कर 11 बाल मजदूरों को रेसक्यू कराया. ये बच्चे गया जिला के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों को बाल मजदूरी कराने के लिए चेन्नई ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः रेल पुलिस के मुताबिक सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस तथा गया-चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी कर इन बच्चों को मुक्त कराया गया. जिन तस्करों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम असगर मियां, प्रदीप प्रजापति, सुबोध कुमार तथा तस्लीम है. आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तस्करों ने बताया कि इन बच्चों को प्रतिमाह 12000 रुपया देने का लालच दिया गया था. बचाये गये सभी नाबालिग बच्चों को बचपन बचाओ की टीम को सौंपा दिया गया.

मानव तस्कर गिरफ्तार.
मानव तस्कर गिरफ्तार. (ETV Bharat)

"इन सभी बच्चों को बाल मजदूरी करने के लिए ले जाया जा रहा था. ज्यादातर बच्चों को चेन्नई तथा जयपुर ले जाया जा रहा था. रेलवे को इसकी सूचना मिल गई थी. सभी चार दलालों को भी पकड़ लिया गया."- संजीव कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर

क्या है 'ऑपरेशन आहट': भारतीय रेलवे पुलिस बल (RPF) द्वारा शुरू की गई एक पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना और बाल मजदूरी व यौन शोषण जैसी गंभीर समस्याओं को खत्म करना है. इस अभियान के तहत, रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाती है और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाती है. ऑपरेशन आहट के अंतर्गत, पुलिस टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि वे मानव तस्करी के मामलों को पहचान सकें.

समाज पर काला धब्बा है बाल मजदूरीः बाल मजदूरी बच्चों को असुरक्षित और अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए मजबूर करती है. यह न केवल उनके शारीरिक और मानसिक विकास को बाधित करता है बल्कि उनकी शिक्षा और बेहतर भविष्य के अवसरों को भी नष्ट कर देता है. बाल मजदूरी सामाजिक न्याय और मानव अधिकारों के खिलाफ है, और यह हमारे समाज की प्रगति और नैतिक मूल्यों पर एक काला धब्बा है.

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में ह्यूमन ट्रैफिकिंग, 6 नाबालिग को अजमेर व जयपुर ले जा रहे 2 तस्कर चढ़े पुलिस टीम के हत्थे - Human Trafficking in Rohtas

इसे भी पढ़ेंः रोहतास में रेल पुलिस ने 2 बाल तस्करों को किया गिरफ्तार, 5 नाबालिग बच्चों को मजदूरी कराने ले जा रहे थे बिहार से राजस्थान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.