अलवर. टाइगर रिजर्व सरिस्का से वन्यजीव प्रेमियों के लिए फिर खुशी वाली खबर मिली है. अब बाघिन एसटी-17 के साथ तीन नए शावक अकबरपुर रेंज में कैमरा ट्रैप में दिखाई दिए हैं. सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़ कर अब 43 का हो गया है, सरिस्का में अब 11 मेल टाइगर, 14 फीमेल टाइगर और 18 शावक हैं. वन मंत्री संजय शर्मा ने सरिस्का में निरंतर बढ़ रही बाघों की संख्या पर खुशी जताई है.
सरिस्का की अकबरपुर रेंज में बाघिन एसटी- 17 के साथ कैमरा ट्रैप में तीन नन्हे शावक दिखाई दिए हैं. सरिस्का में पिछले 4 महीने में 13 नए शावक मिले हैं. इससे पहले 13 मार्च को बाघिन एसटी-12 तीन शावकों के साथ नजर आई थी. 30 मई को बाघिन एसटी-22 के साथ 4 शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिए थे. साथ ही बाघिन एसटी- 12 का एक और शावक कैमरा ट्रैप में दिखाई दिया. वहीं 29 मई को बाघिन एसटी- 27 के साथ दो शावक नजर आए थे. वहीं 11 जून को बाघिन एसटी-17 के साथ तीन और नए शावक दिखाई दिए हैं. यानी 13 दिनों में सरिस्का को 10 नए शावक मिले हैं. सरिस्का में लगातार दिख रहे नए शावकों पर वन्यजीव प्रेमियों ने खुशी जताई है.
पढ़ें: सरिस्का से आई खुशखबरी, एक ही दिन में दिखे पांच नए शावक, अब बाघों का कुनबा पहुंचा 40
सरिस्का में बढ रहा बाघों का कुनबा : नए शावकों के जन्म होने के बाद सरिस्का में बाघों का कुनबा बढ़कर 43 हो गया है. सरिस्का प्रशासन की ओर से बाघिन व उनके शवों को पर नजर रखी जा रही है. सरिस्का की टीम उनकी मॉनिटरिंग कर रही है, अभी बाघिन एसटी-17 अकबरपुर रेंज में मूवमेंट कर रही है.
सरिस्का हो रहा बाघों से खुशहाल : राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा ने सरिस्का में निरंतर बाघों का कुनबा बढ़ने पर खुशी जताई है. सरिस्का में बाघों की बेहतर मॉनिटरिंग के चलते बाघों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. नए शावक सरिस्का का भविष्य हैं. आगामी समय में सरिस्का टाइगर रिजर्व में युवा बाघों का राज होगा. इससे सरिस्का की ख्याति बढ़ने के साथ ही अलवर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित हो सकेंगे.