पटना: पटना के मसौढ़ी में सरस्वती पूजा श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाई जा रही है. जिला के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में माता सरस्वती की पूजा की गई. साथ ही कई छात्रों ने अपने घरों के अलावा मुहल्लों में भी माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की. वैदिक मंत्रोचार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. आज के दिन युगों से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान है. मां सरस्वती सनातन धर्म में विद्या के देवी मानी जाती है.
मां सरस्वती की पूजा-अर्चना : राजधानी पटना समेत ग्रामीण इलाकों में विधि विधान के साथ मां विद्या की देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जा रही है. सभी शिक्षण संस्थानों, सरकारी, गैर सरकारी, स्कूल कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जा रही है. कला विद्या ज्ञान और सात्विकता की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की आराधना हर्षोल्लाह के साथ लोगों ने मनाया.
मसौढ़ी में उत्सव: वहीं मसौढ़ी में गांव से लेकर शहर तक विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है. विभिन्न कोचिंग संस्थानों में स्कूल कई कॉलेज में मां शारदा की आराधना में बच्चों से लेकर बड़ों तक लीन दिखे. शैक्षिक संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की गई. शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह लोगों ने मां शारदा की प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की. जिससे हर तरफ माहौल भक्ति में हो गया.
बसंत पंचमी के उत्सव में पीले रंग के पोशाक में दिखीं छात्राएं: देवी सरस्वती को पीले रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं और उन्हें उसी रंग के फूल और मिठाई चढ़ाई जाती है. बसंत पंचमी के उत्सव में पीले रंग का बहुत महत्व होता है. वहीं अनामिका, नव्या, श्रुति, स्तुति, हर्षित पांडे, आदि ने आज के दिन मां शारदे से आराधना की. छात्रों ने कहा कि आज के दिन हमसबों ने मां शारदे से मांगा की आनेवाले मुश्किल भरे राह को आसान करे.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें: Sarswati Puja 2023: राजधानी पटना में सरस्वती पूजा की धूम, श्रद्धालुओं की लगी भीड़