ETV Bharat / state

रोहिणी आचार्य और राजीव प्रताप रूडी की किस्मत EVM में कैद, शाम 6 बजे तक हुए 54.5% चुनाव - VOTING IN SARAN - VOTING IN SARAN

SARAN LOK SABHA SEAT:बिहार की हॉट सीटों में शामिल सारण लोकसभा सीट पर मतदान खत्म हो चुका है.सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. यहां वोटिंग को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इस सीट पर दिन में 6 बजे तक 54.50 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच है.

VOTING IN SARAN
सारण में मतदान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 20, 2024, 6:37 AM IST

Updated : May 20, 2024, 7:05 PM IST

छपराः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे समाप्त हो गई. वोटिंग को लेकर सारण के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. दिन में 6 बजे तक सारण लोकसभा सीट पर 54.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. फाइनल डाटा आने तक वोटिंग का प्रतिशत और बढ़ेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे.

Saran Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • शाम 6 बजे मतदान खत्म 54.50फीसदी मतदान
  • सारण में दिन में 5 बजे तक 50.46 फीसदी वोटिंग
  • सारण में दिन में 3 बजे तक 43.13 फीसदी वोटिंग
  • सारण में दिन में 1 बजे तक 33.67 फीसदी वोटिंग
  • छपरा के रिवीलगंज में चुनावी हिंसा.
  • दो पक्षों में पहले वाद विवाद हुआ, उसके बाद पथराव की घटना.
  • सारण में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
  • अमनौर विधानसभा में कुछ बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है- रूडी.
  • राजीव प्रताप रूडी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से की शिकायत.
  • छपरा की बस्ती पंचायत में बूथ संख्या 9-10 के लिए सिर्फ एक EVM के कारण लंबी कतार
  • छपरा में बूथ संख्या 11-12 पर एक ईवीएम के कारण मतदाताओं की लंबी कतार
  • महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं की लंबी कतारें
  • वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्र पर भारी भीड़
  • बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य में मुकाबला
  • सुबह 7 बजे सारण में मतदान शुरू

1776 मतदान केंद्र बनाए गएःसारण डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सारण लोकसभा सीट के कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 776 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाए गये हैं.पूरे क्षेत्र को 195 सेक्टर में बांटा गया है और 892 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग नजर रखेगा.

कुल मतदाताओं की संख्याः 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 17 लाख 95 हजार 1 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 40 हजार 771 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 54 हजार 230 है.

तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गयेः सारण के डीएम ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गये हैं. ये डिस्पैच सेंटर आईटीआई कॉलेज, मढ़ौरा, बाजार समिति, छपरा और रेलग्राम, सोनपुर में बनाए गये हैं. वोटिंग के बाद सभी ईवीएम इन तीन केंद्रों में जमा किए जाएंगे.

राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य के बीच मुख्य मुकाबलाः वैसे तो सारण लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करनेवाला रूडी लगातार तीसरी जीत की तैयारी में हैं तो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.

दांव पर लालू की प्रतिष्ठाः सारण लोकसभा सीट बिहार की हॉट सीट में शुमार है. दरअसल यहां से लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर रोहिणी की जीत के लिए खुद लालू प्रसाद ने मोर्चा संभाल रखा था और कई दिनों तक इलाके में कैंप भी किया. वहीं बीजेपी कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी के लिए खुद पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी सभाएं की थीं.

ये भी पढ़ेंःसारण के रण में NDA और INDIA के प्रत्याशी पीछे छूटे, लड़ाई मोदी Vs लालू हो गई? - Lok Sabha Election 2024

साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat

सारण का 'रण': दांव पर लालू परिवार की साख, रूडी को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा - lok sabha election 2024

छपराः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे समाप्त हो गई. वोटिंग को लेकर सारण के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. दिन में 6 बजे तक सारण लोकसभा सीट पर 54.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. फाइनल डाटा आने तक वोटिंग का प्रतिशत और बढ़ेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे.

Saran Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • शाम 6 बजे मतदान खत्म 54.50फीसदी मतदान
  • सारण में दिन में 5 बजे तक 50.46 फीसदी वोटिंग
  • सारण में दिन में 3 बजे तक 43.13 फीसदी वोटिंग
  • सारण में दिन में 1 बजे तक 33.67 फीसदी वोटिंग
  • छपरा के रिवीलगंज में चुनावी हिंसा.
  • दो पक्षों में पहले वाद विवाद हुआ, उसके बाद पथराव की घटना.
  • सारण में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
  • अमनौर विधानसभा में कुछ बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है- रूडी.
  • राजीव प्रताप रूडी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से की शिकायत.
  • छपरा की बस्ती पंचायत में बूथ संख्या 9-10 के लिए सिर्फ एक EVM के कारण लंबी कतार
  • छपरा में बूथ संख्या 11-12 पर एक ईवीएम के कारण मतदाताओं की लंबी कतार
  • महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं की लंबी कतारें
  • वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्र पर भारी भीड़
  • बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य में मुकाबला
  • सुबह 7 बजे सारण में मतदान शुरू

1776 मतदान केंद्र बनाए गएःसारण डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सारण लोकसभा सीट के कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 776 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाए गये हैं.पूरे क्षेत्र को 195 सेक्टर में बांटा गया है और 892 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग नजर रखेगा.

कुल मतदाताओं की संख्याः 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 17 लाख 95 हजार 1 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 40 हजार 771 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 54 हजार 230 है.

तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गयेः सारण के डीएम ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गये हैं. ये डिस्पैच सेंटर आईटीआई कॉलेज, मढ़ौरा, बाजार समिति, छपरा और रेलग्राम, सोनपुर में बनाए गये हैं. वोटिंग के बाद सभी ईवीएम इन तीन केंद्रों में जमा किए जाएंगे.

राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य के बीच मुख्य मुकाबलाः वैसे तो सारण लोकसभा सीट पर कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच है. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करनेवाला रूडी लगातार तीसरी जीत की तैयारी में हैं तो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.

दांव पर लालू की प्रतिष्ठाः सारण लोकसभा सीट बिहार की हॉट सीट में शुमार है. दरअसल यहां से लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट पर रोहिणी की जीत के लिए खुद लालू प्रसाद ने मोर्चा संभाल रखा था और कई दिनों तक इलाके में कैंप भी किया. वहीं बीजेपी कैंडिडेट राजीव प्रताप रूडी के लिए खुद पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी सभाएं की थीं.

ये भी पढ़ेंःसारण के रण में NDA और INDIA के प्रत्याशी पीछे छूटे, लड़ाई मोदी Vs लालू हो गई? - Lok Sabha Election 2024

साख की लड़ाई! रोहिणी के सहारे छपरा के 'आचार्य' बनना चाहते हैं लालू, रूडी और लालू दोनों को यहीं से मिली थी सदन में Entry - Saran Lok Sabha Seat

सारण का 'रण': दांव पर लालू परिवार की साख, रूडी को 'मोदी की गारंटी' पर भरोसा - lok sabha election 2024

Last Updated : May 20, 2024, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.