संतकबीरनगर : बखिरा थाना क्षेत्र के बधवा गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नगदी समेत लाखों का जेवर चोरी करके फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के बजहा गांव में हुई. चोरों के गिरोह ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने से चोर फायरिंग करते हुए भाग निकले. चोरी की दुस्साहसिक घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
पहला मामला संत कबीर नगर जिले के बधवा गांव का है. यहां रहने वाले परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव का पूरा परिवार रात में खाना खाने के बाद सोया हुआ था. इसी दौरान चोर घर में घुस गए और अलमारी और बक्से के ताले तोड़ कर लाखों की नगदी और कीमती जेवर लेकर फरार हो गए. चोरी की जानकारी होने पर परिजनों की इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा.
दूसरी घटना इसी गांव से सटे बजहा गांव में हुई. यहां के धीरज चौधरी के घर में चोर दाखिल हुए, लेकिन परिजन जाग गए और शोर मचाते हुए चोरों का पीछा किया. इस दौरान चोर फायरिंग करते हुए एक गन्ने के खेत में घुस गए. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और गन्ने को खेत को घेर लिया. हालांकि पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन चोर भागने में सफल रहे. चोरी की इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बखिरा एसओ लाल बिहारी निषाद ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन चोर भाग निकलने में कामयाब रहे. चोरों की तलाश के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : संतकबीरनगर: बिना मीटर ही पुलिस चौकियों में दौड़ रहा बिजली का करंट
यह भी पढ़ें : बच्चा चोरी के मामले में ओम हॉस्पिटल पर FIR दर्ज, कब्र से निकाला गया महिला का शव