ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार ने 2007 में ही कैटिगराइजेशन कर दिया था', कोटे में कोटा को लेकर संजय झा का बयान - Sanjay Jha

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 10, 2024, 1:29 PM IST

SANJAY JHA : कोटे में कोटा के मुद्दे पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर हमला जारी है. इसके लेकर संजय झा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य में सब कैटिगराइजेशन का काम साल 2007 में ही हो चुका है. नीतीश कुमार ने महादलित विकास मिशन बना दिया था.

जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा (ETV Bharat)
कोटे में कोटा को लेकर संजय झा का बयान (ETV Bharat)

पटना: केंद्र सरकार ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर क्रीमी लेयर के मुद्दे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. केंद्र सरकार ने साफ-साफ कहा है कि जब संविधान में एससी एसटी आरक्षण को लेकर यह बात नहीं कही गई है तो इसे लागू करना संभव नहीं है. इसको लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है.

कोटे में कोटा पर संजय झा का बयान: संजय झा ने कहा कि इस मामले पर सब कुछ साफ हो गया है, लेकिन बिहार में ही सबसे पहले वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित विकास मिशन बनाया था. अलग से उन दलितों के लिए काम करना शुरू कर दिया था जो अभी भी समाज के अंतिम पायदान पर थे. निश्चित तौर पर महादलित मिशन के द्वारा हजारों दलितों को आगे बढ़ाने का काम बिहार सरकार ने किया है. अभी भी महादलित विकास मिशन के जरिए दलित कल्याण के कई कार्य हो रहे हैं.

"वफ्फ बोर्ड संशोधन कानून से गरीब मुस्लिम महिला बच्चे सभी को फायदा होगा. कहीं से भी इस संशोधन कानून में ऐसा कुछ नहीं है जिसको लेकर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. अब यह संशोधन कानून भी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास चला गया है, जिसे अपनी जो बात कहनी है वह उस कमेटी में जाकर कहे."- संजय झा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

मनीष सिसोदिया की जमानत पर क्या बोले संजय: वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है तो उन्होंने कहा कि मामला अभी भी कोर्ट में है. सिर्फ जमानत मिली है. वह इस मामले में बरी नहीं हुए हैं. इसलिए उसको लेकर हमें कुछ नहीं कहना है. हमें इतना ही कहना है कि पूरी तरह से मनीष सिसोदिया इस मामले को लेकर बरी नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें

'एक ही परिवार के लोग जज बनते आ रहे हैं' क्रीमी लेयर पर महेश्वर हजारी बोले- 'न्यायपालिका से हो शुरुआत' - Maheshwar Hazari

एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर बिहार में राजनीति शुरू, 2025 के लिए मिला मुद्दा - Sub Category For Reservation

SC-ST आरक्षण पर ऐतिहासिक फैसला, कोटे के भीतर कोटा, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा ? - Sub Category For Reservation

कोटे में कोटा को लेकर संजय झा का बयान (ETV Bharat)

पटना: केंद्र सरकार ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर क्रीमी लेयर के मुद्दे को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. केंद्र सरकार ने साफ-साफ कहा है कि जब संविधान में एससी एसटी आरक्षण को लेकर यह बात नहीं कही गई है तो इसे लागू करना संभव नहीं है. इसको लेकर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा बयान दिया है.

कोटे में कोटा पर संजय झा का बयान: संजय झा ने कहा कि इस मामले पर सब कुछ साफ हो गया है, लेकिन बिहार में ही सबसे पहले वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित विकास मिशन बनाया था. अलग से उन दलितों के लिए काम करना शुरू कर दिया था जो अभी भी समाज के अंतिम पायदान पर थे. निश्चित तौर पर महादलित मिशन के द्वारा हजारों दलितों को आगे बढ़ाने का काम बिहार सरकार ने किया है. अभी भी महादलित विकास मिशन के जरिए दलित कल्याण के कई कार्य हो रहे हैं.

"वफ्फ बोर्ड संशोधन कानून से गरीब मुस्लिम महिला बच्चे सभी को फायदा होगा. कहीं से भी इस संशोधन कानून में ऐसा कुछ नहीं है जिसको लेकर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. अब यह संशोधन कानून भी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास चला गया है, जिसे अपनी जो बात कहनी है वह उस कमेटी में जाकर कहे."- संजय झा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

मनीष सिसोदिया की जमानत पर क्या बोले संजय: वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिली है तो उन्होंने कहा कि मामला अभी भी कोर्ट में है. सिर्फ जमानत मिली है. वह इस मामले में बरी नहीं हुए हैं. इसलिए उसको लेकर हमें कुछ नहीं कहना है. हमें इतना ही कहना है कि पूरी तरह से मनीष सिसोदिया इस मामले को लेकर बरी नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें

'एक ही परिवार के लोग जज बनते आ रहे हैं' क्रीमी लेयर पर महेश्वर हजारी बोले- 'न्यायपालिका से हो शुरुआत' - Maheshwar Hazari

एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर बिहार में राजनीति शुरू, 2025 के लिए मिला मुद्दा - Sub Category For Reservation

SC-ST आरक्षण पर ऐतिहासिक फैसला, कोटे के भीतर कोटा, जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा ? - Sub Category For Reservation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.