पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर जमकर सियासत हो रही है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम के रोड शो के पहले पीएम से 10 सवाल पूछे तो जेडीयू सांसद संजय झा ने लालू प्रसाद पर पलटवार किया. संजय झा ने कहा कि पीएम से सवाल पूछने के पहले लालू को अपने शासनकाल का हिसाब देना चाहिए.
'लालू के बोलने पर बढ़ जाता है NDA का वोट': जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि लालूजी जब भी कुछ भी बोलते हैं तो NDA का वोट बढ़ जाता है. संजय झा ने कहा कि लालू जी अपने शासनकाल का हिसाब दें ना, जब सरकार चलाए थे तो उन्होंने क्या-क्या किया था.
" जितना उद्योगपति था सब भाग गया बिहार छोड़कर, उद्योगपति, डॉक्टर सब बिहार छोड़कर भाग गया, होटल चलानेवालों ने बिहार छोड़ दिया. ऐसा ही बिहार उन्होंने बनाया था इसलिए उनके बातों में कोई दम नहीं है. एक तरफा चुनाव है. कल तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी बोल दिया है कि NDA की सरकार बन रही हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे अब उनके गठबंधन के लोग ही बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. सब लोगों ने मान लिया है." संजय झा, सांसद, जेडीयू
'पीएम के रोड शो में शामिल होंगे सीएम नीतीश': जेडीयू सांसद ने ये भी कहा कि आज राजधानी पटना में पीएम मोदी का रोड शो है. इस रोड में सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ होंगे. पूरे पटना के लोग पीएम को देखने को उत्सुक हैं और जिस तरह का NDA का इस चुनाव में उफान है वो पीएम को रोड शो में दिखेगा.
रोड शो से पहले लालू के 10 सवालः दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पटना में मेगा रोड शो है. इस रोड शो से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर निशाना साधा और अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पीएम के 2014 और 2019 में किए गये वादों की याद दिलाई.