ETV Bharat / state

गया में बालू माफिया का पुलिस टीम पर हमला, 7 सिपाही जख्मी, पकड़ाए ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए हमलावर - ATTACK ON POLICE IN GAYA

गया में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस और खनन विभाग पर बालू माफियाओं ने हमला किया है. जिसमें 7 सिपाही जख्मी हैं.

गया में पुलिस टीम पर हमला
गया में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2024, 6:52 PM IST

गया: बिहार के गया में बालू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के इटमा गांव नदी घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया है. इस हमले में 7 पुलिस के जवान घायल हो गये और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

गया में पुलिस टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार, धनगाई थाना क्षेत्र के इटमा गांव में नदी घाट पर से बालू के अवैध तरीके से उत्खनन की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची. इस क्रम में अवैध तरीके से उत्खनन कर वहां बालू लोड कराया जा रहा था. पुलिस की टीम ने बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ना शुरू किया. जैसे ही पुलिस ने बालू लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ा वैसे ही माफिया हमलावर हो गए.

ईट-पत्थर से कर दिया हमला: बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में लोगों को एकत्रित कर लिया. 50 से 60 की संख्या में असामाजिक तत्वों को एकत्रित कर पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. ईट और पत्थर पुलिस की टीम पर जमकर चलाए गए. जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. अचानक हुए इस तरह के हमले के बाद पुलिस की टीम को किसी तरह जान बचाकर हटना पड़ा.

"बालू का अवैध उत्खनन की सूचना पर पुलिस की टीम इटमा नदी के तट पर पहुंची थी. एक बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जिसके बाद करीब 50-60 की संख्या में रहे लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में कराया गया है." -आनंद राम, थानाध्यक्ष, धनगाई

बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: घायल पुलिस कर्मियों का इलाज बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इलाज के बाद घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद पुलिस ने बालू माफियाओं को दबोचने के लिए छापेमारी तेज कर दी है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो सकी है. इस मामले को लेकर धनगाई थाना में बालू माफियाओं और संलिप्त अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गया: बिहार के गया में बालू माफियाओं की दबंगई देखने को मिली है. गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के इटमा गांव नदी घाट पर अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर हमला किया गया है. इस हमले में 7 पुलिस के जवान घायल हो गये और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

गया में पुलिस टीम पर हमला: जानकारी के अनुसार, धनगाई थाना क्षेत्र के इटमा गांव में नदी घाट पर से बालू के अवैध तरीके से उत्खनन की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची. इस क्रम में अवैध तरीके से उत्खनन कर वहां बालू लोड कराया जा रहा था. पुलिस की टीम ने बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ना शुरू किया. जैसे ही पुलिस ने बालू लोड एक ट्रैक्टर को पकड़ा वैसे ही माफिया हमलावर हो गए.

ईट-पत्थर से कर दिया हमला: बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए काफी संख्या में लोगों को एकत्रित कर लिया. 50 से 60 की संख्या में असामाजिक तत्वों को एकत्रित कर पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. ईट और पत्थर पुलिस की टीम पर जमकर चलाए गए. जिसमें सात पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. अचानक हुए इस तरह के हमले के बाद पुलिस की टीम को किसी तरह जान बचाकर हटना पड़ा.

"बालू का अवैध उत्खनन की सूचना पर पुलिस की टीम इटमा नदी के तट पर पहुंची थी. एक बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जिसके बाद करीब 50-60 की संख्या में रहे लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में कराया गया है." -आनंद राम, थानाध्यक्ष, धनगाई

बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी: घायल पुलिस कर्मियों का इलाज बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इलाज के बाद घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद पुलिस ने बालू माफियाओं को दबोचने के लिए छापेमारी तेज कर दी है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी इस मामले में नहीं हो सकी है. इस मामले को लेकर धनगाई थाना में बालू माफियाओं और संलिप्त अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें :-

Gaya News: शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, नौ आरोपी गिरफ्तार

Gaya Crime : गया में पुलिस-STF की टीम पर अपराधियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में दो गिरफ्तार

अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, सीओ और महिला पुलिसकर्मी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.