भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार महंगाई की मार पड़ी है. दूध कंपनी सांची ने दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा कर दिया है. नए रेट आज बुधवार 17 जुलाई से मार्केट में लागू हो गए हैं. अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर का पैकेट 65 में मिलेगा. पहले एक लीटर दूध की कीमत 63 रुपये थी. बढ़े हुए दाम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघों में लागू होंगे.
जानिये एक लीटर सांची दूध की कीमत
दूध सेहत के वरदान होता है. बचपन से लेकर बुढ़ापे तक लोग अपनी डाइट में दूध को जरूर शामिल करते हैं. बच्चों के लिए तो यह बहुत ही फायदेमंद होता है. दूध में मौजूद विटामिन्स शरीर और हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. क्योंकि इसमें कैल्शियम की मात्रा भरपूर होती है. अगर आप भी सुबह-सुबह उठकर दूध पीते हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है. दरअसल सांची कंपनी ने दूध 2 रुपये महंगा कर दिया है. बुधवार से दूध के नए रेट लागू हो गए हैं. अब एक लीटर दूध की कीमत 65 रुपये तक पहुंच गई है. जबकि आधा लीटर दूध का पैकेट 32.5 रुपये में मिलेगा.
अमूल ने बढ़ा दिये थे दाम
बता दें कि इससे पहले अमूल ने भी जून महीने में दूध के रेट बढ़ाए थे. दरअसल सांची के कर्ताधर्ताओं के अनुसार, दूध की उत्पादन लागत बढ़ गई है. किसानों को भी ज्यादा रेट मिल रहा है, इसलिए अमूल ने भी कीमतें बढ़ा दीं. तब ही माना जा रहा था, कि जल्द ही सांची दूध के दाम भी बढ़ सकते हैं. और बुधवार से दूध के नए रेट लागू हो गए हैं. अब सांची का दूध लोगों को ₹2 महंगा मिलेगा. हालांकि दूध के अन्य प्रोडक्ट के रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है. Amul Milk Price Hike
क्यों बढ़ाए गए दूध के दाम
दूध के रेट बढ़ने के पीछे वजह सामने आई है. दरअसल सांची के कर्ताधर्ताओं के अनुसार, दूध की उत्पादन लागत बढ़ गई है. किसानों को भी ज्यादा रेट मिल रहा है. इसलिए अमूल ने भी कीमतें बढ़ा दीं थी. जिसके बाद सांची ने भी दूध के दाम बढ़ाने के फैसला किया. कंपनी ने उत्पादन लागत की भरपाई के लिए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है. आखिरी बार सांची दूध के दाम 24 दिसंबर 2022 को बढ़ाए गए थे. दाम बढ़ने से एक बार फिर आम लोगों को झटका लगा है. इसका असर उनकी जेब पर पड़ेगा. जहां लोग रोजाना दूध पीते थे, अब उन्हें दूध पीने के लिए कई बार सोचना पड़ेगा.
सबसे ज्यादा इंदौर में खपत
बता दें कि, मध्य प्रदेश में रोजाना अमूल दूध की खपत 3 लाख लीटर तक होती है. त्योहार के सीजन में तो यह मात्रा और बढ़ जाती है. केवल इंदौर में करीब सवा लाख लीटर दूध बिकता है. जबकि वहीं भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर में 50 से 80 हजार लीटर के बीच दूध बिकता है. बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां पैकेट के बजाय खुला दूध ज्यादा बिकता है. यह 6 से 8 लाख लीटर रोज बिकता है. जिसमें सांची दूध के पैकेट की सबसे ज्यादा खपत होती है.
दूध खरीदने के लिए इतने पैसे चुकाना होगा
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित के सीईओ के अनुसार, अब डायमंड दूध 500 एमएल 33 रुपए की जगह 34 रुपए का मिलेगा. फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 500 एमएल 32 रुपए की जगह 33 रुपए और फुल क्रीम दूध (गोल्ड) के एक लीटर 63 रुपए की जगह 65 रुपए चुकाना होगा. वहीं, स्टैर्ण्ड दूध (शक्ति) 500 एमएल 29 रुपए की जगह 30 रुपए, टोण्ड दूध (ताजा) 500 एमएल 26 रुपए की जगह 27 रुपए, डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500 एमएल 24 रुपए की जगह 25 रुपए, चाय दूध 1 लीटर 56 रुपए की जगह 58 रुपए और चाय स्पेशल दूध 1 लीटर 51 रुपए की जगह 53 रुपए में मिलेगा. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दूध के अन्य प्रोडक्ट्स भी दामों में इजाफा कर सकते हैं.