पटना: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद इस बार वित्त मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी के कोटे में गया है. आज डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पदभार संभाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमारे नेता सुशील कुमार मोदी और तारकिशोर प्रसाद भी वित्त विभाग का काम देख चुके हैं. उनके कार्यों को हम आगे बढ़ाएंगे और बेहतर तरीके से बिहार का वित्तीय प्रबंधन करने की कोशिश करेंगे.
गरीबों के कल्याण के लिए काम करेंगे: सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों का एक ही लक्ष्य है कि गरीब कल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि पहले भी हम अपना काम ईमानदारी से करते रहे हैं और अब वित्त मंत्री के रूप में भी उसे आगे बढ़ाएंगे. वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
क्या बिहार में खेला होगा?: नीतीश कुमार के फ्लोर टेस्ट के दौरान 'खेला' होने के विपक्ष के दावे पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष में बैठे लोग जो यह कह रहे हैं कि खेला होगा, वह खुद डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर अपने दल में टूट होने का डर नहीं था तो फिर क्यों कांग्रेस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया है? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि एनडीए के सभी 128 विधायक एकजुट हैं.
जीतनराम मांझी की नाराजगी पर क्या बोले?: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जीतनराम मांझी की नाराजगी की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा मजबूती से हमारे साथ हैं. जहां तक हम संरक्षक की बात है तो वह जो कुछ भी कह रहे हैं, उस पर जरूर विचार किया जाएगा.
"बीजेपी-जेडीयू और हम के विधायक एकजुट है, इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कहें लेकिन कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जीतनराम मांझी जो बोल रहे हैं, उन पर सभी पार्टियों के लोगों का ध्यान है. इन सब बातों पर भी विचार किया जाएगा. बिहार में एनडीए गठबंधन की जो सरकार बनी है, वह मजबूती से काम करेगी और बिहार का विकास तेजी से होगा."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार
ये भी पढ़ें:
'एक रोटी से पेट नहीं भरता, इसलिए मांग रहे हैं दो रोटी', फिर छलका जीतनराम मांझी का दर्द
भारी भरकम विभाग नहीं मिलने से जीतनराम मांझी नाराज, क्या बिहार में फिर होगा 'खेला'?
'मांझी के साथ नहीं होना चाहिए अन्याय', जीतन राम मांझी के समर्थन में आए चिराग पासवान
'12 फरवरी को हम लोग बहुमत सिद्ध करेंगे, यही खेला होगा', मंत्री विजय चौधरी का दावा