संभल : शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद संभल में पुलिस ने विदेशी कारतूस बरामद किए थे. इसके बाद अब पुलिस शस्त्र लाइसेंस धारकों से कारतूसों का हिसाब ले रही है. पुलिस को शक है कि हिंसा के दौरान लाइसेंसी असलहों के कारतूस का भी इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, पुलिस विदेशी कारतूस मिलने के बाद सभी एंगल पर काम कर रही है.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान पथराव, आगजनी के अलावा फायरिंग हुई थी .इस हिंसा में विदेशी कारतूस भी चलाए गए थे. पाकिस्तान और USA के कारतूस व खोखे पुलिस ने बरामद किए थे. इस बात की पुष्टि होने के बाद अब पुलिस की जांच ने रफ्तार पकड़ ली है. इसके चलते अब पुलिस शस्त्र लाइसेंस धारकों से कारतूस का हिसाब ले रही है.
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि कई शस्त्र लाइसेंस धारकों को बुलाकर कारतूस के संबंध में पूछताछ की गई है. बताया कि पुलिस को आशंका है कि संभल हिंसा में लाइसेंस धारकों के कारतूस का भी इस्तेमाल किया गया. जिसे लेकर अब जांच पड़ताल को आगे बढ़ाया जा रहा है. SP के मुताबिक अगर जांच में किसी लाइसेंस धारक के कारतूस का इस्तेमाल होने की बात सामने आती है तो सीधे कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं, शस्त्र लाइसेंस को भी निरस्त किया जाएगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है.
गौरतलब हो कि संभल हिंसा के बाद पुलिस ने सर्च अभियान में 10 विदेशी कारतूस बरामद किए थे, इनमें पाकिस्तानी कारतूस बरामद होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. अब पुलिस पूरे मामले को लेकर बारीकी से जांच में जुट गई है.
संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट कल नहीं सौंपेंगे कोर्ट कमिश्नर: संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. कोर्ट कमीशन 9 दिसंबर को सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं कर पाएगा. कोर्ट कमिश्नर ने सर्वे रिपोर्ट 9 दिसंबर को पेश किए जाने को लेकर असमर्थता जताई है. संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर चंदौसी की जिला कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इसके बाद शाही जामा मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए गए थे. कोर्ट कमिश्नर ने संभल की जामा मस्जिद का दो बार सर्वे किया. वही इस मामले में 29 नवंबर को सुनवाई होनी थी, जहां कोर्ट ने कोर्ट कमीशन को 9 दिसंबर तक सर्वे रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे, लेकिन इस बीच कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव की ओर से बयान आया है कि वह अब 9 दिसंबर को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट की जांच रिपोर्ट पेश नहीं कर पाएंगे. दरअसल, रमेश राघव ने स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होने का हवाला देते हुए जामा मस्जिद की सर्वे जांच रिपोर्ट कल यानी 9 दिसंबर को पेश किए जाने को लेकर असमर्थता जताई है. उन्होंने बताया कि इस समय उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा है. फीवर होने की वजह से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो रही है. बताया कि फाइनल रिपोर्ट लगभग पूरी है.