ETV Bharat / state

चाचा को गच्चा देगा भतीजा! BJP प्रभारी से मिले प्रिंस राज, 'कमल' थामेंगे या भाई चिराग के पास लौटेंगे? - PRINCE RAJ MET VINOD TAWDE - PRINCE RAJ MET VINOD TAWDE

Lok sabha election 2024 : राम विलास पारस गुट के खास चेहरे प्रिंस राज के दोस्ताना रिश्ते अभी भी बीजेपी से बने हुए हैं, जबकि उनके चाचा पारस ने बीजेपी से बगावत इख्तियार कर ली है. लोकसभा चुनाव में एक भी सीट ना मिलने से नाराज पशुपति पारस इन दिनों राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनके भतीजे प्रिंस राज को अबी भी बीजेपी से कोई उम्मीद बची है.

प्रिंस राज ने विनोद तावड़े से की मुलाकात
प्रिंस राज ने विनोद तावड़े से की मुलाकात
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 26, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 2:25 PM IST

पटनाः आरएलजेपी नेता और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने होली के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की और उन्हें होली की बधाई दी. इस मुलाकात की जानकारी प्रिंस ने खुद अपने एक्स एकाउंट पर दी है. जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी प्रिंस राज को चिराग की पार्टी से टिकट दिलाने की कोशिश कर सकती है और वो समस्तीपुर से एलजेपीआर के उम्मीदवार हो सकते हैं.

प्रिंस राज ने विनोद तावड़े से की मुलाकातः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए प्रिंस राज ने लिखा कि "भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये". उनकी इस मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि प्रिंस राज इस कोशिश में लगे हैं कि बीजेपी के जरिए उनके बड़े भाई चिराग मान जाएं और उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देने के लिए तैयार हो जाएं . हालांकि चिराग पासवान ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे.

कहां हैं बीजेपी से नाराज पारस?: उधर आरएलजेपी को एक भी टिकट नहीं मिलने नाराज पशुपति पारस का कोई पता नहीं है कि वो आगे क्या करने वाले हैं, महागठबंधन से भी कोई बात होती नहीं दिख रही है, ऐसे में प्रिंस राज अपने चाचा पारस की लाईन से हट कर बीजेपी से लगातार संपर्क में हैं, ताकि उनका राजनीतिक भविष्य पार लग सके. आपको याद होगा कि बीजेपी द्वारा पांचों टिकट एलजेपीआर को दिए जाने के दो दिन पहले ही प्रिंस ने पोस्ट कर कहा था कि 'हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है'. इसके बाद टिकट नहीं मिलने पर जब पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी नारजगी जताई तो उसमें भी प्रिंस राज मौजूद नहीं थे.

अब आगे क्या करेंगे पशुपति पारसः उधर होली पर जब चिराग पासवान से ये पूछा गया कि वो चाचा के साथ आएंगे तो उस पर उन्होंने कहा कि जाने के फैसला भी उन्हीं का था, और अब साथ आने का फैसला भी उन्हीं को लेना है, अगर वह एक होने का फैसला लेंगे तो उनका फैसला सर आंखों पर होगा. इस जवाब से चिराग ने गेंद अपने चाचा के पाले में ही डाल दी है, अब देखना ये है कि चिराग और उनके चाचा दोबारा एक होते हैं या पशुपति पारस कोई और रणनिति बनाने में लगे हैं.

चिराग की हां के लिए प्रिंस बेताबः फिलहाल बात अगर प्रिंस राज की करें तो बीजेपी के साथ उनकी मेलजोल तो यही बता रही है कि वो चिराग पासवान के साथ दोबारा उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अब फैसला चिराग के हाथ में है कि वो बीजेपी के कहने पर प्रिंस राज को समस्तीपुर से टिकट दे दें. वहीं चर्चा इस बात की भी है कि अगर चिराग ने प्रिंस को साथ नहीं लिया तो वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि प्रिंस राज के सामने अभी उनका पूरा राजनीतिक भविष्य सामने खड़ा है और समय रहते उन्हें कोई ना कोई रास्ता तो चाहिए ही.

पटनाः आरएलजेपी नेता और समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज ने होली के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से मुलाकात की और उन्हें होली की बधाई दी. इस मुलाकात की जानकारी प्रिंस ने खुद अपने एक्स एकाउंट पर दी है. जिसके बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि बीजेपी प्रिंस राज को चिराग की पार्टी से टिकट दिलाने की कोशिश कर सकती है और वो समस्तीपुर से एलजेपीआर के उम्मीदवार हो सकते हैं.

प्रिंस राज ने विनोद तावड़े से की मुलाकातः बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए प्रिंस राज ने लिखा कि "भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी बिहार प्रदेश आदरणीय श्री विनोद तावड़े जी से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात किए एवं होली रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामना दिये". उनकी इस मुलाकात से ये तो साफ हो गया है कि प्रिंस राज इस कोशिश में लगे हैं कि बीजेपी के जरिए उनके बड़े भाई चिराग मान जाएं और उन्हें अपनी पार्टी से टिकट देने के लिए तैयार हो जाएं . हालांकि चिराग पासवान ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी बागी को टिकट नहीं देंगे.

कहां हैं बीजेपी से नाराज पारस?: उधर आरएलजेपी को एक भी टिकट नहीं मिलने नाराज पशुपति पारस का कोई पता नहीं है कि वो आगे क्या करने वाले हैं, महागठबंधन से भी कोई बात होती नहीं दिख रही है, ऐसे में प्रिंस राज अपने चाचा पारस की लाईन से हट कर बीजेपी से लगातार संपर्क में हैं, ताकि उनका राजनीतिक भविष्य पार लग सके. आपको याद होगा कि बीजेपी द्वारा पांचों टिकट एलजेपीआर को दिए जाने के दो दिन पहले ही प्रिंस ने पोस्ट कर कहा था कि 'हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है! माननीय प्रधानमंत्री जी देश के साथ-साथ हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है'. इसके बाद टिकट नहीं मिलने पर जब पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी नारजगी जताई तो उसमें भी प्रिंस राज मौजूद नहीं थे.

अब आगे क्या करेंगे पशुपति पारसः उधर होली पर जब चिराग पासवान से ये पूछा गया कि वो चाचा के साथ आएंगे तो उस पर उन्होंने कहा कि जाने के फैसला भी उन्हीं का था, और अब साथ आने का फैसला भी उन्हीं को लेना है, अगर वह एक होने का फैसला लेंगे तो उनका फैसला सर आंखों पर होगा. इस जवाब से चिराग ने गेंद अपने चाचा के पाले में ही डाल दी है, अब देखना ये है कि चिराग और उनके चाचा दोबारा एक होते हैं या पशुपति पारस कोई और रणनिति बनाने में लगे हैं.

चिराग की हां के लिए प्रिंस बेताबः फिलहाल बात अगर प्रिंस राज की करें तो बीजेपी के साथ उनकी मेलजोल तो यही बता रही है कि वो चिराग पासवान के साथ दोबारा उनकी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं. अब फैसला चिराग के हाथ में है कि वो बीजेपी के कहने पर प्रिंस राज को समस्तीपुर से टिकट दे दें. वहीं चर्चा इस बात की भी है कि अगर चिराग ने प्रिंस को साथ नहीं लिया तो वो बीजेपी में शामिल हो जाएंगे, क्योंकि प्रिंस राज के सामने अभी उनका पूरा राजनीतिक भविष्य सामने खड़ा है और समय रहते उन्हें कोई ना कोई रास्ता तो चाहिए ही.

ये भी पढे़ंः

क्या पार्टी और परिवार में वापसी होगी चाचा पारस की? बोले चिराग- 'बड़े हैं वो, जो भी फैसला लेंगे मैं मानूंगा' - Dispute In Paswan Family

चिराग पासवान ने अपनी पार्टी तोड़ने का चाचा पशुपति पारस से लिया बदला, जानें पूरी कहानी

चिराग पासवान बोले- 'हाजीपुर से मैं खुद लडूंगा चुनाव, चाचा और प्रिंस परिस्थिति के लिए खुद जिम्मेदार'

Wait And Watch करते रह गए चाचा, भतीजा ले उड़े 5 सीट, हाजीपुर भी हाथ से गया, अब क्या करेगी RLJP?

'हमारे साथ नाइंसाफी हुई है', RLJP अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Last Updated : Mar 26, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.