ETV Bharat / state

जहरीले सांप को दांत से दबोचा, गर्दन में लपेटा, समस्तीपुर में सांपों का मेला.. देखें VIDEO - NAG PANCHAMI - NAG PANCHAMI

SAMASTIPUR SNAKE FAIR: जिस सांप को देखकर आम आदमी की घिग्घी बंध जाती है, उसी सांप को भगत गले में खिलौने की तरह लपेटे जब झूमते-नाचते हैं तो देखनेवालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. नाग पंचमी के मौके पर समस्तीपुर में लगनेवाले इस सांप मेले को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं, पढ़िये पूरी खबर,

सिंघिया घाट पर लगता है सांपों का मेला
सिंघिया घाट पर लगता है सांपों का मेला (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 25, 2024, 10:37 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 7:56 AM IST

समस्तीपुर में लगता है सांपों का मेला (ETV BHARAT)

समस्तीपुरः सांपों को लेकर मानव हमेशा से जिज्ञासु रहा है. यही कारण है कि सांपों को लेकर कई किवदंतिया जुड़ी हुई हैं. पौराणिक कथाओं में भी सांपों से जुड़े कई रहस्य पढ़ने को मिलते हैं तो सांपों को केंद्रित कर कई फिल्में और सीरियल्स भी बन चुके हैं. सबसे बड़ी बात कि कई तथ्यों की पुख्ता जानकारी होने के बाद भी लोग सांप से जुड़े मिथक को बड़े चाव से सुनते और देखते हैं. समस्तीपुर में लगनेवाला सांपों का मेला भी लोगों के लिए बड़ा रहस्य है.

नाग पंचमी पर लगता है सांपों का मेलाः समस्तीपुर जिले में नागपंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और जिले के सिंघिया घाट पर लगनेवाले सांपों का मेला देखने तो दूर-दूर से लोग आते हैं. मेले में बड़ी संख्या में लोग सांपों को खिलौने की तरह गले में लटकाए रहते हैं, जिसे देखकर आम आदमी की तो रूह कांप जाती है.

नाग पंचमी पर लगता है सांपों का मेला
नाग पंचमी पर लगता है सांपों का मेला (ETV BHARAT)

सांपों को दूध पिलाने की है परंपराः मेले के दौरान भगत गंडक नदी में घुसकर जहरीले सांपों को निकालते हैं और सांप को लेकर मंदिर में पूजन के लिए आते हैं. मंदिर में पूजा करने के बाद सांपों को दूध पिलाने की परंपरा है और परंपरा के अनुसार उन्हें दूध पिलाकर नदी से निकाले गए सांपों को फिर सुरक्षित छोड़ दिया जाता है.

सभी के हाथ में होते हैं सांप
सभी के हाथ में होते हैं सांप (ETV BHARAT)

300 साल से लगता आ रहा है मेलाः सांपों के मेले में अपने करतब से लोगों को हैरान कर देनेवाले भगत का दावा है कि पिछले 300 सालों से ये मेला लगता आ रहा है. मेले में शामिल सैकड़ों लोग गले में सांपों को लेकर चलते हैं. वहीं कई भगत तो सांपों को मुंह में दबाकर भी नाचते-झूमते नजर आते हैं. भगत अनिल कुमार भी विषैले सांपों को मुंह में दबाकर मांदर की थाप पर झूमते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ियेःNag Panchami 2023 : नहीं देखा होगा ऐसा मेला... यहां नदी से विषैले सांप को निकाल कर करते हैं पूजा

Watch Video : बिहार में नागपंचमी पर निभाई जाती है अनोखी परंपरा.. सांप का लगता है मेला

समस्तीपुर में लगता है सांपों का मेला (ETV BHARAT)

समस्तीपुरः सांपों को लेकर मानव हमेशा से जिज्ञासु रहा है. यही कारण है कि सांपों को लेकर कई किवदंतिया जुड़ी हुई हैं. पौराणिक कथाओं में भी सांपों से जुड़े कई रहस्य पढ़ने को मिलते हैं तो सांपों को केंद्रित कर कई फिल्में और सीरियल्स भी बन चुके हैं. सबसे बड़ी बात कि कई तथ्यों की पुख्ता जानकारी होने के बाद भी लोग सांप से जुड़े मिथक को बड़े चाव से सुनते और देखते हैं. समस्तीपुर में लगनेवाला सांपों का मेला भी लोगों के लिए बड़ा रहस्य है.

नाग पंचमी पर लगता है सांपों का मेलाः समस्तीपुर जिले में नागपंचमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और जिले के सिंघिया घाट पर लगनेवाले सांपों का मेला देखने तो दूर-दूर से लोग आते हैं. मेले में बड़ी संख्या में लोग सांपों को खिलौने की तरह गले में लटकाए रहते हैं, जिसे देखकर आम आदमी की तो रूह कांप जाती है.

नाग पंचमी पर लगता है सांपों का मेला
नाग पंचमी पर लगता है सांपों का मेला (ETV BHARAT)

सांपों को दूध पिलाने की है परंपराः मेले के दौरान भगत गंडक नदी में घुसकर जहरीले सांपों को निकालते हैं और सांप को लेकर मंदिर में पूजन के लिए आते हैं. मंदिर में पूजा करने के बाद सांपों को दूध पिलाने की परंपरा है और परंपरा के अनुसार उन्हें दूध पिलाकर नदी से निकाले गए सांपों को फिर सुरक्षित छोड़ दिया जाता है.

सभी के हाथ में होते हैं सांप
सभी के हाथ में होते हैं सांप (ETV BHARAT)

300 साल से लगता आ रहा है मेलाः सांपों के मेले में अपने करतब से लोगों को हैरान कर देनेवाले भगत का दावा है कि पिछले 300 सालों से ये मेला लगता आ रहा है. मेले में शामिल सैकड़ों लोग गले में सांपों को लेकर चलते हैं. वहीं कई भगत तो सांपों को मुंह में दबाकर भी नाचते-झूमते नजर आते हैं. भगत अनिल कुमार भी विषैले सांपों को मुंह में दबाकर मांदर की थाप पर झूमते दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ियेःNag Panchami 2023 : नहीं देखा होगा ऐसा मेला... यहां नदी से विषैले सांप को निकाल कर करते हैं पूजा

Watch Video : बिहार में नागपंचमी पर निभाई जाती है अनोखी परंपरा.. सांप का लगता है मेला

Last Updated : Jul 26, 2024, 7:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.