लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते ही समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज छह और सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर डॉ. महेंद्र नागर, मिश्रिख सीट पर मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर सीट पर भीम निषाद, इटावा सीट पर जितेंद्र दोहरे, जालौन सीट पर नारायण दास अहिरवार, आजमगढ़ सीट पर धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया है. समाजवादी पार्टी ने अब तक 43 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि आजमगढ़ सीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि ईटीवी भारत ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में सरकार से मोर्चा लेते रहेंगे और लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. आज अखिलेश यादव ने आजमगढ़ सीट पर अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को उम्मीदवार घोषित कर लोकसभा चुनाव न लड़ने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं. बता दें कि
इंडिया गठबंधन के अंतर्गत समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में 17 सीट देने का फैसला किया है. अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया जा सका है. कांग्रेस के नेताओं को कहना है कि एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
बसपा के पुराने दिग्गज पर सपा ने इटावा से खेला अपना दांव
पिछले 15 सालों से बहुजन समाज पार्टी की पृष्ठभूमि में रहकर काम करने वाले जितेंद्र दोहरे को समाजवादी पार्टी से इटावा सुरक्षित संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर गये हैं. जितेंद्र दोहरे की राजनीति पारी बहुजन समाज पार्टी के साथ 2005 में शुरू हुई थी. 2005 से जितेंद्र दोहरे बहुजन समाज पार्टी से जुड़कर के सक्रिय राजनीति के साथ वर्ष 2015-16 और 2017 में इटावा इकाई के महामंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. 2018 और 2019 में जितेंद्र दोहरे जिला अध्यक्ष भी रहे है. 14 नवंबर 2020 को जितेंद्र दोहरे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें-सपा ने 6 और उम्मीदवार उतारे, अब तक 37; भदोही सीट ममता बनर्जी को दी