खैरथल. जिले के कोटकासिम में बुधवार की रात को शराब के गोदाम में सेल्समैन के द्वारा शराब नहीं देने से नाराज दो बदमाशों ने गोदाम में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए थे. जिस पर गोदाम मालिक मुनेश उर्फ मुन्ना निवासी कतोपुर कोटकासिम ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. शुक्रवार की शाम को पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
खैरतल पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर कोटकासिम थाना प्रभारी नंद लाल के नेतृत्व में टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने बदमाश चरण सिंह उर्फ कन्नू पुत्र तेजराम निवासी मसवासी कोटकासिम, कुमार उर्फ कन्नू गुर्जर पुत्र अमीलाल निवासी मसवासी थाना कोट कासिम को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने वारदात में उपयोग ली गई एक एक्टिवा को भी जब्त किया है. पकड़े गए बदमाशों पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हुआ था.
पढ़ें: उधार में शराब देने से मना किया तो शराबियों ने सेल्समैन को पीटा
नहीं मिली शराब, गुस्से में लगाई आग: थाना प्रभारी नंद लाल जांगिड़ ने बताया की दो बदमाश मसवासी के पास शराब के गोदाम पर आए और रात 8 बजे के बाद शराब मांगने लगे. लेकिन सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनों बदमाशों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और सेल्समैन को देख लेने की धमकी देते हुए मारपीट को उतारू हो गए. सेल्समैन ने भागकर अपनी जान बचाई. साथ ही बदमाशों ने गोदाम को आग लगा दी और फरार हो गए. आगजनी की घटना के करीब 3 लाख का नुकसान हो गया था. पुलिस पकड़े गए बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि और मामलों में पूछताछ कर सके.