सहरसा : बिहार के सहरसा में खूनी खेल खेला गया है. जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों पर हमला किया गया. जिसमें एक की इलाज के दौरान जान चली गई. वहीं दूसरा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मृतक की शिनाख्त 20 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरा भाई सरोज कुमार निजी नर्सिंग होम में भर्ती है.
सहरसा में पीट-पीटकर मार डाला : मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. यह मामला जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत समदा वार्ड नं 11 का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस हर एंगल की तफ्तीश में जुटी हुई है.
''बीती रात ढ़ाई बजे सौरबाजार थाना अध्य्क्ष को सूचना मिली कि समदा गांव में चंदन कुमार और सूरज कुमार दोनों भाई को लाठी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया गया है. जिसको तुरंत अस्पताल भेज दिया गया था. आज चंदन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना का कारण जमीन विवाद ही सामने आ रहा है. कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.''- आलोक कुमार, एसडीपीओ
जमीन विवाद में वारदात : मृतक के पिता सुरेंद्र मेहता की मानें तो जमीन को लेकर छोटे लाल मेहता, दीप नारायण मेहता, अशोक मेहता, दिनेश मेहता से विवाद चल रहा है. ये लोग तीन हिस्से बंटवारे को दो हिस्से में बांट लिया. जिसको लेकर हमने कोर्ट में बंटवारा शूट दायर किया हैं. इसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है.
''देर रात चार-पांच लोग मेरे घर में घुसे. हम उस समय बाथरूम जाने के लिए बाहर निकले थे. उसी दौरान इन लोगों घर की लाइटों को काट दिया. हमको खिंचकर घर के पूरब की ओर ले गये. उसके बाद चार लोग मेरे बेटे के रूम में जाकर दोनों बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसमें एक बेटे की इलाज के दौरान आज मौत हो गयी.''- सुरेंद्र मेहता, मृतक चंदन कुमार के पिता
ये भी पढ़ें :-
सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, रात को हुआ विवाद अगले दिन मार दी गोली
आम के बगीचे से मिला युवक का शव, सीने में लगी है गोली, जांच में जुटी पुलिस
सहरसा में रिटायर्ड शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस कर रही जांच