ETV Bharat / state

सहरसा पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ की कार्रवाई, 5 साइबर ठगी गिरफ्तार - Five Fraudsters Arrested In Police

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 10:22 PM IST

Cyber Fraud In Saharsa: बिहार के सहरसा में पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमारी में 5 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से कार, लैपटॉप सहित कई सामान बरामद किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

saharsa
saharsa (ETV Bharat)

सहरसा: बिहार के सहरसा में 12 मई को साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सहरसा पुलिस ने 5 साइबर ठग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन, 24 डेविट कार्ड, 4 लैपटॉप, 23 पासबुक, 17 सिम कार्ड, 8 मोबाइल बरामद कि गया. सोमवार को एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के भवि साह शिवपुरी मोहल्ले के पास सफेद रंग की कार में बैठकर कुछ साइबर अपराधी ठगी का काम कर रहे हैं. उसी सूचना के आधार पर जब पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने ओवरटेक कर उक्त गाड़ी का पीछा किया और सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से एटीएम, पासबुक, लैपटॉप, सिम कार्ड, मोबाइल, चेक बुक, पैन कार्ड बरामद हुआ है. सभी से पूछताछ की जा रही है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है." -हिमांशु कुमार, एसपी, सहरसा

छापेमारी अभियान जारीः एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में साइबर डीएसपी अजित कुमार दल बल के साथ पहुंचकर कार्रवाई की. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सहरसा में मुठभेड़, AK 47 के साथ सुभाष यादव गिरफ्तार, साधु यादव फरार - Criminal arrested in Saharsa

सहरसा: बिहार के सहरसा में 12 मई को साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली. सहरसा पुलिस ने 5 साइबर ठग को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक चार पहिया वाहन, 24 डेविट कार्ड, 4 लैपटॉप, 23 पासबुक, 17 सिम कार्ड, 8 मोबाइल बरामद कि गया. सोमवार को एसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के भवि साह शिवपुरी मोहल्ले के पास सफेद रंग की कार में बैठकर कुछ साइबर अपराधी ठगी का काम कर रहे हैं. उसी सूचना के आधार पर जब पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो साइबर अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने ओवरटेक कर उक्त गाड़ी का पीछा किया और सभी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी के पास से एटीएम, पासबुक, लैपटॉप, सिम कार्ड, मोबाइल, चेक बुक, पैन कार्ड बरामद हुआ है. सभी से पूछताछ की जा रही है. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है." -हिमांशु कुमार, एसपी, सहरसा

छापेमारी अभियान जारीः एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई में साइबर डीएसपी अजित कुमार दल बल के साथ पहुंचकर कार्रवाई की. सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सहरसा में मुठभेड़, AK 47 के साथ सुभाष यादव गिरफ्तार, साधु यादव फरार - Criminal arrested in Saharsa

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.