सहरसा: बिहार में इन दिनों पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. पुलिस लगातार फरार चल रहे अपराधियों की सूची निकाल कर उनपर कार्रवाई कर गिरफ्तार कर रही है. इसी क्रम में बिहार के सहरसा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुप्त सूचना के आधार पटना एसटीएफ और सोनवर्षा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी रंजीत मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है.
25 हजार का था इनाम: मिली जानकारी के अनुसार, अपराधी की गिरफ्तारी जिले के सोनवर्षा राज थानां क्षेत्र अंतर्गत मैना पुल के पास से की गई है. यह जानकारी एसपी हिमांशु ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी है. बताया जा रहा कि 25 हजार का इनामी अपराधी रंजीत मुखिया सिमरी-बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव का रहने वाला है. रंजीत मुखिया पर सहरसा और सुपौल जिले के विभिन्न थानों में कुल 4 मामला दर्ज है. उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दिनों से एसटीएफ की टीम और सहरसा पुलिस तलाश कर रही थी.
मैना पुल के पास घूम रहा था: ऐसे में गूरूवार को गुप्त सूचना मिली कि रंजीत मुखिया सोनवर्षा राज थाना के मैना पुल के पास घूम रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को कई दिनों से इसकी तलाश थी.
"पिछले कई दिनों से एसटीएफ और सहरसा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा था. इसी क्रम में अपराधियों की टॉप टेन लिस्ट में शामिल रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी था. इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. सुपौल जिले में भी इसका आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है." - हिमांशु कुमार, एसपी, सहरसा
इसे भी पढ़े- गोपालगंज पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी योगेंद्र पंडित को किया गिरफ्तार, कई कांडो में था फरार