सहारनपुर/फिरोजाबाद : बेहट कस्बे की संजय कॉलोनी मे स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के आफिस में हथियारों से लैस 6 बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने मैनेजर सहित 5 लोगों को गन पॉइंट पर लेकर 1 लाख 74 हजार रुपए नगद, चांदी की चेन और कई मोबाइल लूट लिया. भागते समय बदमाशों ने ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कंपनी के स्टाफ को एक कमरे में बंद कर दिया. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस रातभर बदमाशों की तलाश में कांबिंग करती रही, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया. वहीं फिरोजाबाद में भी एक बदमाश ने तमंचा दिखाकर सर्राफ को लूट लिया.
घटना शुक्रवार की देर रात सहारनपुर जनपद के बेहट कस्बे की संजय कॉलोनी की है. यहां भारत फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है. शुक्रवार की देर रात ऑफिस में मैनेजर कपिल मलिक, शाहरूख अंसारी, आशू राणा आदि पांच कर्मचारी काम कर रहे थे. इसी बीच आफिस के बाहर एक कार आकर रुकी. उसमें 6 बदमाश उतरकर कार्यालय में घुस गए.
अंदर पहुंचते ही बदमाशों ने सभी कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर ले लिया. इसके बाद 1 लाख 74 हजार की नकद. मैनेजर के गले से चांदी की चेन के अलावा सभी के मोबाइल फोन लूट लिए. इसके बाद सभी के साथ मारपीट की. इसके बाद सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए.
इसके बाद भाग निकले. बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने खिड़की से आसपास के लोगों को आवाज लगाई. मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने कमरे की कुंडी खोलकर सभी को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अभितेष सिंह, कोतवाल सतेन्द्र प्रकाश सिंह व निरीक्षक सत्यवीर सिंह पहुंच गए. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह का कहना है पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
फिरोजाबाद में ज्वैलर्स से लूट : मामला फिरोजाबाद के सिरसागंज कस्बे के मुख्य बाजार का है. यहां के रहने वाले राकेश जैन की सराफा की दुकान है. वह दुकान के ऊपर ही रहते भी हैं. शुक्रवार की रात में वह अकेले ही दुकान पर बैठे थे. इस दौरान एक अज्ञात नकाबपोश बदमाश खुद को शॉल से ढंके हुए अंदर पहुंच गया. उसने शटर को अंदर से बंद कर दिया. तमंचा निकालकर तान दिया. थैला फेंककर कहा कि उसके पास जो गल्ला है वह उसे इस थैले में भर दे, अन्यथा वह गोली मार देगा. राकेश ने 50 हजार रुपये तिजोरी से निकालकर उसके थैले में रख दिए. इसके बाद बदमाश आसानी से बाइक पर बैठकर फरार हो गया. पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाश की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़े : महिला ने प्रेमी की मां को चाकुओं से गोद कर मार डाला, बेटे से अफेयर का करती थी विरोध, पुलिस के सामने कबूला जुर्म