लखनऊ : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा इंडिया के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी ईडी की कोलकाता यूनिट की ओर से हो रही है. ईडी के करीब 50 से अधिक कर्मचारी बुधवार को सहारा इंडिया परिवार के अलग अलग ऑफिस में पहुंचे हैं. कपूरथला स्थित सहारा इंडिया टावर में भी एजेंसी की टीम पहुंच कर छापेमारी कर रही है. दरअसल, ईडी यह छापेमारी कोलकाता में हुए चिट फंड कंपनी में हुए एक कथित घोटाले को लेकर कर रही है.
बता दें, शासन की मंशा है कि भगोड़े बैंकों में डूबे खाताधारकों के पैसे वापस मिलें. सहारा इंडिया बैंक के अलावा अन्य ऐसे बैंक जिनमें जनता का पैसा डूब गया या जो बैंक खाताधारकों का पैसा लेकर फरार हैं, उनके खिलाफ खाताधारकों से तहसील में एक फार्म भराकर जमा कराया जा रहा है. ताकि, बैंकों से वसूली की कार्रवाई की जा सके और खाताधारकों को उनके मेहनत की पूंजी की वापसी कराई जा सके.
सहारा बैंक को छोड़कर जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, केबीसीएल इंडिया, फवना फीयरलेस सहित अन्य बैंकों में भी पैसा जमा करने वाले खाताधारक उम्मीद छोड़ चुके लाभार्थियों को उनके डूबे पैसे वापस करने जा रही है. विभिन्न भगोड़े बैंकों में जमा किए हुए रुपए मैच्योरिटी के साथ संबंधित अपने तहसीलों के नाजिर के कार्यालय में पहुंचकर अपना-अपना फॉर्म जमा कर रहे हैं, जिससे डूबे हुए पैसों को सरकार खाताधारकों के खातों में भेजने के लिए विचार कर सके. शासने के अनुसार यह तभी संभव होगा, जब भगोड़े बैंकों व कंपनियां का डिटेल खाताधारक अपने संबंधित तहसीलों में, संबंधित कर्मचारी नाजिर के पास जमा करेंगे.
यह भी पढ़ें : Sahara-Sebi रिफंड खाता सरकार को ट्रांसफर किया जा सकता है!