ETV Bharat / state

सागर में 9 बच्चों की मौत मामले में मोहन यादव सख्त, कलेक्टर, एसपी सहित रहली एसडीएम हटाए गए - SAGAR DM SP AND SDM TRANSFER - SAGAR DM SP AND SDM TRANSFER

सागर के शाहपुर में रविवार को हुए हादसे में 9 बच्चों की मौत मामले में मुख्यमंत्री ने दुख जताया. साथ ही कड़ा एक्शन लेते हुए कलेक्टर, एसपी और एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई की है.

SAGAR WALL COLLAPSE 9 CHILDREN DIED
सागर हादसे मामले में सीएम मोहन ने लिया कड़ा एक्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 7:51 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 9:26 AM IST

सागर: रविवार को जिले की शाहपुर नगर परिषद में एक धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव सख्ती पर उतर आए हैं. घटना के तत्काल बाद शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और सब इंजीनियर को निलंबित करने के बाद रविवार देर रात मुख्यमंत्री ने सागर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटाने के आदेश जारी किए हैं. वहीं शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर हरिओम बंसल को भी निलंबित कर दिया गया है.

सीएम ने तत्काल प्रभाव से बदले कलेक्टर और एसपी

छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर को सागर का कलेक्टर बनाया और रायसेन एसएसपी विकास कुमार साहवाल को सागर एसपी बनाया है. सागर कलेक्टर दीपक आर्य को मंत्रालय में उप सचिव और सागर एसपी अभिषेक तिवारी को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया है. वहीं मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि "इस तरह की घटनाओं को लेकर अधिकारी संवेदनशील रहे हैं और तत्परता से कम करें. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए."

sagar dm sp and sdm transferred
सीएम ने तत्काल प्रभाव से बदले कलेक्टर और एसपी (ETV Bharat)
sagar accident mohan yadav action
घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज (ETV Bharat)

घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज

दरअसल रविवार को रहली विधानसभा के शाहपुर में हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिसमें सुबह-सुबह काफी संख्या में बच्चे भी शिवलिंग निर्माण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुबह करीब 9:00 बजे मंदिर के नजदीक की दीवार भरभरा कर शिवलिंग निर्माण कर रहे बच्चों पर गिर गई. जिसमें कई बच्चे दब गए. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी.

sagar New dm and sp
इनकी हुई नवीन पदस्थापना (ETV Bharat)

घटना के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज

घटना के बाद जब लोग घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह से ही सख्त नजर आए और उन्होंने सबसे पहले शाहपुर नगर पालिका के सीएमओ और सब इंजीनियर को हटा दिया और देर रात कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम को भी हटा दिया गया है. साथ ही शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सदस्य डॉक्टर हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया है.

यहां पढ़ें...

9 बच्चों की मौत पर सीएमओ और सब इंजीनियर निलंबित, जर्जर मकानों पर होगी कार्रवाई

मिट्टी का शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, मलबे में दबकर 9 मासूमों की मौत

देर रात मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम को हटाने हेतु निर्देशित किया है. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है. मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.

सागर: रविवार को जिले की शाहपुर नगर परिषद में एक धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव सख्ती पर उतर आए हैं. घटना के तत्काल बाद शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और सब इंजीनियर को निलंबित करने के बाद रविवार देर रात मुख्यमंत्री ने सागर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटाने के आदेश जारी किए हैं. वहीं शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर हरिओम बंसल को भी निलंबित कर दिया गया है.

सीएम ने तत्काल प्रभाव से बदले कलेक्टर और एसपी

छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर को सागर का कलेक्टर बनाया और रायसेन एसएसपी विकास कुमार साहवाल को सागर एसपी बनाया है. सागर कलेक्टर दीपक आर्य को मंत्रालय में उप सचिव और सागर एसपी अभिषेक तिवारी को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया है. वहीं मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि "इस तरह की घटनाओं को लेकर अधिकारी संवेदनशील रहे हैं और तत्परता से कम करें. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए."

sagar dm sp and sdm transferred
सीएम ने तत्काल प्रभाव से बदले कलेक्टर और एसपी (ETV Bharat)
sagar accident mohan yadav action
घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज (ETV Bharat)

घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज

दरअसल रविवार को रहली विधानसभा के शाहपुर में हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिसमें सुबह-सुबह काफी संख्या में बच्चे भी शिवलिंग निर्माण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुबह करीब 9:00 बजे मंदिर के नजदीक की दीवार भरभरा कर शिवलिंग निर्माण कर रहे बच्चों पर गिर गई. जिसमें कई बच्चे दब गए. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी.

sagar New dm and sp
इनकी हुई नवीन पदस्थापना (ETV Bharat)

घटना के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज

घटना के बाद जब लोग घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह से ही सख्त नजर आए और उन्होंने सबसे पहले शाहपुर नगर पालिका के सीएमओ और सब इंजीनियर को हटा दिया और देर रात कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम को भी हटा दिया गया है. साथ ही शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सदस्य डॉक्टर हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया है.

यहां पढ़ें...

9 बच्चों की मौत पर सीएमओ और सब इंजीनियर निलंबित, जर्जर मकानों पर होगी कार्रवाई

मिट्टी का शिवलिंग बना रहे थे बच्चे, तभी भरभराकर गिरी मंदिर की दीवार, मलबे में दबकर 9 मासूमों की मौत

देर रात मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

सागर जिले के शाहपुर में हुई मासूमों की मृत्यु की दुःखद घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के कलेक्टर, एसपी एवं एसडीएम को हटाने हेतु निर्देशित किया है. साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में पदस्थ डॉ. हरिओम बंसल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है. मानसून पूर्व भी प्रदेश के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया था, पुनः सभी को निर्देशित कर रहा हूं कि इस तरह की घटनाओं के प्रति संवेदनशील रहें, उपयुक्त उपाय और तत्परता से काम करे, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.

Last Updated : Aug 5, 2024, 9:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.