ETV Bharat / state

सागर में बड़ी लूट, ट्रक से 12 करोड़ के 1600 आईफोन चोरी, लुटेरों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम - sagar robbery case - SAGAR ROBBERY CASE

सागर में एक कंटेनर ट्रक से 12 करोड़ रुपये के करीब 1,600 आईफोन लूट लिए गए. जिसके बाद एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया और दो को कथित तौर पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए लाइन अटैच कर दिया गया है. फोन ले जाने वालों ने दावा किया है कि 15 अगस्त को ट्रक के ड्राइवर को नशीला पदार्थ खिलाकर और उसका मुंह बंद करके लूट की गई है.

SAGAR ROBBERY CASE
कंटेनर से 12 करोड़ के मोबाइल चोरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Sep 1, 2024, 10:17 AM IST

सागर: बांदरी थाना इलाके में लखनादौन-झांसी हाईवे पर एक कंटेनर से 12 करोड़ कीमत के मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. कंटेनर लूटने वाले बदमाश ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर छोड़ गए. वारदात 15 अगस्त की है. कंटेनर ड्राइवर रिपोर्ट दर्ज कराने बांदरी थाने पहुंचा. पुलिस ने लखनादौन में शिकायत का बोलकर रवाना कर दिया. इस बीच मामला आईजी प्रमोद वर्मा के संज्ञान में आया. तो आईजी ने बांदरी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच कर दिया. वहीं प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है. वारदात की गंभीरता देखते हुए शुक्रवार को 5 पुलिस टीमें गठित की गईं. टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया है. वारदात में मेवाती गिरोह का हाथ होने का संदेह है.

आईजी प्रमोद वर्मा ने दी घटना की जानकारी (ETV Bharat)

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई से एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर कंटेनर (यूपी 14 पीटी 0103) दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. कंटेनर में ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड सवार था. कंटेनर जैसे ही लखनादौन पहुंचा, तो सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को सहयोगी बताकर कैबिन में बिठा लिया. नरसिंहपुर पहुंचने पर ड्राइवर को नींद आने लगी, तो सुरक्षा गार्ड ने कंटेनर साइड में लगाकर सोने के लिए बोला. ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर सो गया. दूसरे दिन आंख खुली, तो हाथ-पैर बंधे थे.

ड्राइवर ने जैसे-तैसे रस्सी खोली और कंटेनर के पीछे आकर देखा, तो उसका गेट खुला था और अंदर खाली कार्टून पड़े थे. उनमें से मोबाइल गायब थे. आरोपियों ने कार्टून में रखे मोबाइल फोन निकाले और अपने साथ ले गए. कुछ कार्टून में सुरक्षित मोबाइल मिले हैं. कंटेनर को देखकर लग रहा है कि आरोपियों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया. कंटेनर का ताला ना तोड़कर गेट का कुंदा काटा. फिर कंटेनर में घुसकर कार्टून खोल कर उनमें रखे मोबाइल फोन निकाले. किसी दूसरे वाहन से आरोपी मोबाइल लेकर भाग गए.

आईजी ने थाने पहुंच कर की कार्यवाही
सागर आईजी प्रमोद वर्मा को मामले की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही आईजी गुरुवार रात बांदरी थाने पहुंचे और जानकारी ली, तो वारदात सामने आई. लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके, एएसआई राजेश पांडेय को लाइन अटैच और प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को निलंबित किया गया है.

Also Read:

भोपाल में भरे बाजार लूटी ज्वेलरी शॉप, बदमाशों ने बंदूकें अड़ाकर 6 मिनट में कर दिया खेल

फिल्मी अंदाज में बंदूक की नोक पर डकैती, शराब कारोबारी को बनाया बंधक और लूट ले गए लाखों रुपये

मेवात गिरोह की आशंका
शुक्रवार को दिनभर पुलिस टीम वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाती रही. पुलिस ने लखनादौन-झांसी हाईवे पर बने टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं. एप्पल कंपनी के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट कंपनी, सुरक्षा गार्ड समेत कई लोगों से पूछताछ की है. पुलिस को वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का संदेह है. जांच के दौरान मेवाती गिरोह से जुड़े सुराग मिले हैं. जिनके आधार पर पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए रवाना की गई हैं.

पुलिस टीमें कर रही खोजबीन
आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि, ''बांदरी थाना इलाके में कंटेनर से करीब 12 करोड़ रुपए के एप्पल कंपनी के 1600 मोबाइल चोरी हुए हैं. वारदात की जांच 5 पुलिस टीमें गठित कर की जा रही हैं. लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच किया है. प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

सागर: बांदरी थाना इलाके में लखनादौन-झांसी हाईवे पर एक कंटेनर से 12 करोड़ कीमत के मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. कंटेनर लूटने वाले बदमाश ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर छोड़ गए. वारदात 15 अगस्त की है. कंटेनर ड्राइवर रिपोर्ट दर्ज कराने बांदरी थाने पहुंचा. पुलिस ने लखनादौन में शिकायत का बोलकर रवाना कर दिया. इस बीच मामला आईजी प्रमोद वर्मा के संज्ञान में आया. तो आईजी ने बांदरी थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली. लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच कर दिया. वहीं प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है. वारदात की गंभीरता देखते हुए शुक्रवार को 5 पुलिस टीमें गठित की गईं. टीमों को आरोपियों की धरपकड़ के लिए रवाना किया गया है. वारदात में मेवाती गिरोह का हाथ होने का संदेह है.

आईजी प्रमोद वर्मा ने दी घटना की जानकारी (ETV Bharat)

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, चेन्नई से एप्पल कंपनी के मोबाइल लेकर कंटेनर (यूपी 14 पीटी 0103) दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. कंटेनर में ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड सवार था. कंटेनर जैसे ही लखनादौन पहुंचा, तो सुरक्षा गार्ड ने एक युवक को सहयोगी बताकर कैबिन में बिठा लिया. नरसिंहपुर पहुंचने पर ड्राइवर को नींद आने लगी, तो सुरक्षा गार्ड ने कंटेनर साइड में लगाकर सोने के लिए बोला. ड्राइवर गाड़ी खड़ी कर सो गया. दूसरे दिन आंख खुली, तो हाथ-पैर बंधे थे.

ड्राइवर ने जैसे-तैसे रस्सी खोली और कंटेनर के पीछे आकर देखा, तो उसका गेट खुला था और अंदर खाली कार्टून पड़े थे. उनमें से मोबाइल गायब थे. आरोपियों ने कार्टून में रखे मोबाइल फोन निकाले और अपने साथ ले गए. कुछ कार्टून में सुरक्षित मोबाइल मिले हैं. कंटेनर को देखकर लग रहा है कि आरोपियों ने बड़े आराम से वारदात को अंजाम दिया. कंटेनर का ताला ना तोड़कर गेट का कुंदा काटा. फिर कंटेनर में घुसकर कार्टून खोल कर उनमें रखे मोबाइल फोन निकाले. किसी दूसरे वाहन से आरोपी मोबाइल लेकर भाग गए.

आईजी ने थाने पहुंच कर की कार्यवाही
सागर आईजी प्रमोद वर्मा को मामले की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही आईजी गुरुवार रात बांदरी थाने पहुंचे और जानकारी ली, तो वारदात सामने आई. लापरवाही बरतने पर बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके, एएसआई राजेश पांडेय को लाइन अटैच और प्रधान आरक्षक राजेश पांडे को निलंबित किया गया है.

Also Read:

भोपाल में भरे बाजार लूटी ज्वेलरी शॉप, बदमाशों ने बंदूकें अड़ाकर 6 मिनट में कर दिया खेल

फिल्मी अंदाज में बंदूक की नोक पर डकैती, शराब कारोबारी को बनाया बंधक और लूट ले गए लाखों रुपये

मेवात गिरोह की आशंका
शुक्रवार को दिनभर पुलिस टीम वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाती रही. पुलिस ने लखनादौन-झांसी हाईवे पर बने टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं. एप्पल कंपनी के अधिकारी, ट्रांसपोर्ट कंपनी, सुरक्षा गार्ड समेत कई लोगों से पूछताछ की है. पुलिस को वारदात में किसी जानकार के शामिल होने का संदेह है. जांच के दौरान मेवाती गिरोह से जुड़े सुराग मिले हैं. जिनके आधार पर पुलिस की टीमें अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए रवाना की गई हैं.

पुलिस टीमें कर रही खोजबीन
आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि, ''बांदरी थाना इलाके में कंटेनर से करीब 12 करोड़ रुपए के एप्पल कंपनी के 1600 मोबाइल चोरी हुए हैं. वारदात की जांच 5 पुलिस टीमें गठित कर की जा रही हैं. लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी, एएसआई को लाइन अटैच किया है. प्रधान आरक्षक को निलंबित किया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

Last Updated : Sep 1, 2024, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.