सागर : रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवलपानी के जंगल में बुधवार शाम सेना के एक जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. भारतीय सेना में सिग्नल इंजीनियर के पद पर पदस्थ 28 वर्षीय जवान देवेंद्र पिता अजमेर सिंह लोधी 15 दिन की छुट्टी पर अपने घर देवलपानी आया था. देवेंद्र लोधी वर्तमान में सिकंदराबाद में पदस्थ था, जहां से मेरठ तबादला होने पर ज्वॉइन करने जाने वाला था. परिजनों के मुताबिक देवेंद्र पिछले कई दिनों से किसी महिला द्वारा ब्लेकमेलिंग किए जाने से परेशान था.
देवेंद्र को ब्लैकमेल कर रही थी कुछ लड़कियां
परिजनों के मुताबिक गिरोह की लड़कियों ने कई बार देवेंद्र से पैसे भी ऐंठे. देवेन्द्र के परिजनों ने बताया है कि एक युवती के पास देवेन्द्र के कुछ वीडियो और फोटो थे, जिनके जरिए उसे बार-बार ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जा रहे थे. करीब 12 लाख रूपए ऐंठने के बाद एक महिला देवेन्द्र और उसके परिजनों को लगातार परेशान कर रही थी. मृतक की भाभी और बहन ने बताया कि एक लड़की के जरिए देवेंद्र से करीब 12 से 15 लाख रुपए वसूले गए. फिर भी पैसों की मांग का सिलसिला बंद नहीं हुआ. गिरोह में युवती के अलावा मृतक के दोस्त भी शामिल बताए जा रहे हैं.
देवेंद्र ने परिवार को बताई थी सारी बात
परिजनों के मुताबिक देवेन्द्र जब बहुत ज्यादा परेशान हो गया, तो उसने अपने परिवार को सबकुछ बताया. जानकारी लगने पर उसके भाई ने ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों से बात की और देवेंद्र की सिम को भी बंद करा दिया. लेकिन इसके बावजूद गिरोह द्वारा मृतक के भाई और घर की महिलाओं समेत अन्य रिश्तेदारों को भी ब्लैकमेल किया जाने लगा. लंबे समय से इसी मामले को लेकर देवेंद्र काफी मानसिक तनाव में था.
क्या कहना है पुलिस का
एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया है, '' फौज में काम करने वाले देवेंद्र लोधी द्वारा गांव के पास जंगल में आत्महत्या की गई है. इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है. परिजनों ने ब्लैकमेलिंग के जो आरोप लगाए गए हैं उसके आधार पर जांच की जाएगी और आगे कार्रवाई की जाएगी.