Make Bundelkhand Rich Plan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सागर संभाग के 6 जिलों में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर और संभागीय मुख्यालय सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस का शुभारंभ किया. इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर में एमपीआईडीसी के कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया. इस दौरान मोहन यादव ने भविष्य में विकसित बुंंदेलखड की बात कही.
सागर में होगा एयरपोर्ट का निर्माण
सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''प्रदेश में औद्योगिक विकास का कार्य लगातार जारी रहेगा. हर उद्यमी की मदद के लिए राज्य सरकार सहयोग करेगी. केन-बेतवा लिंक से बुंंदेलखड़ की ढाई लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे यहां की तस्वीर बदल जायेगी. सागर में एयरपोर्ट का निर्माण होगा. प्रदेश के कई शहरों में हवाई यातायात की सुविधा के लिए केन्द्र सरकार का सहयोग मिल रहा है. इस इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से पूरा संभाग लाभान्वित होगा. सभी जिलों में उद्योग व व्यापारिक गतिविधियां शुरू होंगी. बीना में कई इकाइयों के साथ 120 करोड़ की लागत से पेट्रोलियम क्षेत्र में निवेश हो रहा है. सागर में 1700 करोड़ के निवेश से डेटा सेंटर की स्थापना महत्वपूर्ण कदम है. करीब एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.''
चांदी, बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग को किया जाएगा सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि ''बुंंदेलखंड में 4 लेन और 6 लेन मार्ग से विकास का लाभ भी बुन्देलखंड को मिलेगा. कृषि और पशुपालन के अलावा नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में भी निवेश आ रहा है. बुन्देलखंड ने कला, संस्कृति और वीरता से अलग स्थान बनाया है. यहां चांदी, बीड़ी और अगरबत्ती उद्योग से जुड़े लोगों को भरपूर सहयोग किया जायेगा. सागर में चांदी से जुड़े व्यावसाय को प्रोत्साहित करने के लिए क्लस्टर बनाया जायेगा. हर अंचल में संभागीय कॉन्क्लेव से स्थानीय स्तर पर निवेश और नई इकाईयों की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है. स्थानीय के साथ प्रदेश स्तर पर उद्योगों की स्थापना में मदद मिल रही है. सरकार निवेशकों को सहयोग प्रदान कर प्रोत्साहित कर रही है''.
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विदेशी प्रतिनिधि भी हुए शामिल
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मंगोलिया के राजदूत गनबोल्ड डंबजाव, टीड्व्ल्यू के सीईओ इंगो सोईलर, थाईलैंड के महावाणिज्यदूत डोनाविट पूलसावत, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, मंत्री चैतन्य काश्यप, मंत्री धर्मेन्द्र लोधी, मंत्री लखन पटेल, राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेन्द्र सिंह सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और उद्योग समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.