सागर: आगामी 23 दिसंबर को सीएम मोहन यादव सागर का दौरा कर सकते है. मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. चर्चा है कि मुख्यमंत्री अगर सागर दौरे पर आते हैं तो सागर की लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वृंदावन बाग मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शिलान्यास कर सकते है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कलेक्टर और एसपी ने संजय ड्राइव, चकरा घाट, वृंदावन बाग मंदिर परिसर, हेलीपैड और पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल और जिला प्रशासन के अलावा नगर निगम के अधिकारियों के साथ सीएम मोहन यादव के संभावित सागर दौरे को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. कलेक्टर संदीप जी.आर ने कहा, "मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, पानी के टैंकर और डॉक्टर सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं."
कलेक्टर संदीप जी.आर. ने लाखा बंजारा झील के प्रवेश द्वार के आस पास पार्किंग व्यवस्था देखी. झील के किनारे पर बने पाथवे पर चलते हुए झील एवं विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने यहां लगाए गए वोट, प्लांटेशन सहित आर्टिफैक्ट्स की जानकारी ली. उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन को ट्रायल करने के निर्देश दिए. ओपन एयर थिएटर सहित आसपास साफ-सफाई के निर्देश भी दिए.
- मोहन यादव ने मऊगंज को दी हनुमना सीतापुर सिंचाई परियोजना की सौगात, विद्यार्थियों को भेजे इतने रुपए
- मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में बदला सीन, तीसरी पंक्ति से पहली पंक्ति का किया सफर
ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी
एसपी विकास शाहवाल ने कहा, "कार्यक्रम व पार्किंग स्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. मुख्यमंत्री के पूरे कार्यक्रमों की ड्रोन कैमरा और सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जाएगी. कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी होगी." उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर कैमरे लगाए जाएंगे. कार्यक्रम में आने-जाने वाले वाहन और लोगों को परेशानी न हो, इसलिए कार्यक्रम स्थल के पास पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल पर पेयजल, शौचालय की व्यवस्था भी की जा रही है.