ETV Bharat / state

न्यू ईयर 2025 से ब्रह्म मुहूर्त में दर्शन देंगे खजराना गणेश, मंदिर समिति ने बदली दर्शन व्यवस्था - KHAJRANA GANESH NEW TIMINGS

इंदौर खजराना गणेश मंदिर में नव वर्ष के अवसर पर लाखों की संख्या में होंगे श्रद्धालुओं. 1 जनवरी से बदली रहेगी दर्शन व्यवस्था

CHIEF MINISTER MOHAN YADAV
खजराना गणेश मंदिर में नव वर्ष की तैयारी शुरु (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

इंदौर: देशभर में नए साल की शुरुआत लोग भगवान के दर्शन से करना चाहते हैं. हर साल की तरह इस बार भी इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके चलते साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के समय में फेरबदल किया गया है. श्रद्धालुओं को भगवान का दर्शन करने में दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं.

31 दिसंबर को 10 बजे बंद होगा मंदिर का कपाट

श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार को भगवान के दर्शन के लिए की गई नई व्यवस्थाओं की तैयारी की. इसके साथ ही प्रबंध समिति ने मंदिर में तैयार भक्त निवास, प्रवचन हॉल और भोजनशाला के लोकार्पण पर भी चर्चा की. इंदौर कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख आशीष सिंह ने बताया, " 31 दिसंबर को आमतौर पर मंदिर के पट रात 12 बजे बंद होते हैं. लेकिन इस साल रात की आरती 31 दिसंबर को 10 बजे ही हो जाएगी. इसके बाद पट बंद कर दिए जाएंगे."

खजराना गणेश मंदिर का 31 दिसंबर को रात 10 बजे बंद होगा कपाट (ETV Bharat)

लाखों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

कलेक्टर ने आगे बताया, " 1 जनवरी से भगवान खजराना गणेश अपने भक्तों को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे से दर्शन देंगे, सभी श्रद्धालु लाइन से बिना किसी परेशानी भगवान का दर्शन करें, इसके लिए यात्रा मार्ग को घुमावदार बनाया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी नव वर्ष के अवसर पर गणेश मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होगी."

मुख्यमंत्री करेंगे भक्त निवास और प्रवचन हॉल लोकार्पण

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर में 20 दिसंबर को भक्त निवास, प्रवचन हॉल और विस्तारित भोजशाला का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और अभिषेक के बाद इनका लोकार्पण करेंगे. आशीष सिंह ने इस कार्यक्रम को लेकर विकास कार्यों का अवलोकन किया.

इंदौर: देशभर में नए साल की शुरुआत लोग भगवान के दर्शन से करना चाहते हैं. हर साल की तरह इस बार भी इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके चलते साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के समय में फेरबदल किया गया है. श्रद्धालुओं को भगवान का दर्शन करने में दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं.

31 दिसंबर को 10 बजे बंद होगा मंदिर का कपाट

श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार को भगवान के दर्शन के लिए की गई नई व्यवस्थाओं की तैयारी की. इसके साथ ही प्रबंध समिति ने मंदिर में तैयार भक्त निवास, प्रवचन हॉल और भोजनशाला के लोकार्पण पर भी चर्चा की. इंदौर कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख आशीष सिंह ने बताया, " 31 दिसंबर को आमतौर पर मंदिर के पट रात 12 बजे बंद होते हैं. लेकिन इस साल रात की आरती 31 दिसंबर को 10 बजे ही हो जाएगी. इसके बाद पट बंद कर दिए जाएंगे."

खजराना गणेश मंदिर का 31 दिसंबर को रात 10 बजे बंद होगा कपाट (ETV Bharat)

लाखों की संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

कलेक्टर ने आगे बताया, " 1 जनवरी से भगवान खजराना गणेश अपने भक्तों को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे से दर्शन देंगे, सभी श्रद्धालु लाइन से बिना किसी परेशानी भगवान का दर्शन करें, इसके लिए यात्रा मार्ग को घुमावदार बनाया जा रहा है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी नव वर्ष के अवसर पर गणेश मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होगी."

मुख्यमंत्री करेंगे भक्त निवास और प्रवचन हॉल लोकार्पण

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर में 20 दिसंबर को भक्त निवास, प्रवचन हॉल और विस्तारित भोजशाला का लोकार्पण किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान गणेश की पूजा-अर्चना और अभिषेक के बाद इनका लोकार्पण करेंगे. आशीष सिंह ने इस कार्यक्रम को लेकर विकास कार्यों का अवलोकन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.