सागर। मध्य प्रदेश के सागर शहर में भू-माफियाओं के हौसले आसमान छू रहे हैं. हालात ये हो चुके हैं कि भू-माफिया किसी की भी जमीन पर बगैर अंजाम को सोचे कब्जा कर रहे हैं. ऐसा ही मामला सागर शहर से सटे सिरोंजा गांव का है. जहां दूसरे की जमीन पर बिना सरकारी अनुमति के आवासीय कॉलोनी का निर्माण शुरू कर दिया गया. सिरोंजा गांव में एक शिक्षण समिति की जमीन पर अवैध कॉलोनी और पुलिया का निर्माण किया जा रहा था. हैरानी की बात यह है कि कॉलोनी बनाने वाले व्यक्ति ने कॉलोनाइजर का भी पंजीयन नहीं कराया और धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराया जा रहा था. लेकिन प्रशासन को जैसे ही इस मामले की जानकारी मिली, तो जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर जमीन को मुक्त करा दिया. जानकारी के मुताबिक, इस जमीन की कीमत बाजार मूल्य के अनुसार करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
जानिए क्या है मामला ?
दरअसल, सागर शहर की मकरोनिया नगर पालिका से लगे सिरोंजा गांव में यशोदा बाई शिक्षण समिति की जमीन पर भू-माफिया द्वारा अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था. इस मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने सागर जिला कलेक्टर दीपक आर्य से जमीन बचाने की गुहार लगाई थी. इस मामले में आज मंगलवार को जिला कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर SDM विजय डहेरिया और तहसीलदार प्रवीण पाटीदार की मौजूदगी में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. इस कार्रवाई के तहत सिरोंजा गांव के खसरा नम्बर 268/1 और 268/2 की कुल 2.42 एकड़ जमीन, जो कि यशोदा बाई शिक्षण समिति की थी प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इस जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई सड़कें और अन्य अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें : सागर में पति-पत्नी और उनका साथी कार से करते थे तस्करी, चार लाख की स्मैक बरामद मुरैना लोकसभा सीट पर कांग्रेस अभी भी दुविधा में, इन तीन नामों के बीच में उलझा हाईकमान |
एसडीएम ने कही कार्रवाई की बात
सागर एसडीएम विजय डहेरिया ने बताया कि ''सिरोंजा में अवैध कॉलोनी का निर्माण हो रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण तोड़ा गया है. अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 6 करोड़ रुपए आंकी गई है. इस कॉलोनी की विकास अनुमति नहीं ली गई और कॉलोनाइजर का रजिस्ट्रेशन भी नहीं है. जमीन किसी शिक्षण समिति के नाम पर है और अवैध तरीके से काॅलोनी बनाई जा रही थी. मामले में कॉलोनाइजर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है''.